संज्ञा से जुड़े प्रश्न कई प्रकार की परीक्षाओ में मुख्य स्थान रखते हैं और यह आपको अंक दिला सकते हैं इसीलिए अगर आप किसी भी प्रकार की परीक्षा की तैयारी कर रहे है या फिर हिंदी विषय के विद्यार्थी है तो आपको संज्ञा का ज्ञान होना बेहद जरुरी है इसी बात का ध्यान रखते हुए हम आज आपके लिए लाये हैं एक महत्वपूर्ण प्रश्न का उत्तर। वो प्रश्न है हिमालय शब्द संज्ञा का कौन सा प्रकार है?
संज्ञा की परिभाषा
हिंदी भाषा में किसी भी वस्तु, व्यक्ति, भाव, स्थान, क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहा जाता है। इसे इंग्लिश में Noun कहा जाता हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!उदाहरण से समझते हैं।
उदाहरण
स्थान – इंदौर, लखनऊ, दिल्ली, राजस्थान, अमेरिका आदि।
वस्तु – किताब, टेबल, साइकिल, बटन, कुर्ता आदि।
भाव – प्रेम, क्रोध, दया आदि।
नाम – सतीश, राजेश, विक्रम, सीता, रानी आदि।
संज्ञा के भेद
संज्ञा के पाँच प्रकार होते हैं –
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- समूहवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
हिमालय शब्द संज्ञा का कौन सा प्रकार है?
हिमालय शब्द में व्यक्ति वाचक संज्ञा है। अगर किसी शब्द में व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि का बोध होता है तो वहां व्यक्तिवाचक संज्ञा होती है।
इस प्रकार के और प्रश्नों के उत्तर आपको हमारी इस साईट पर मिल जाएँगे, जानकरी अच्छी लगे तो इसे जरुर अपने दोस्तों के साथ साझा करे।
FAQs
हिमालय शब्द संज्ञा का प्रकार व्यक्तिवाचक है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –