इस लेख में आप जानेंगे कि जैक ऑफ ट्रेडर्स किसे कहा जाता है?
जैक ऑफ ट्रेडर्स किसे कहा जाता है?
जैक ऑफ ट्रेडर्स मैंगनीज को कहा जाता है। मैंगनीज का प्रतीक Mn है जिसकी परमाणु संख्या 25 है। यह प्रकृति में मुक्त रूप में नही पाया जाता है यह हमेशा लोहे के साथ खनिजों में ही पाया जाता है। मैंगनीज के उत्पाद में भारत का विश्व में छठा स्थान है। जिस धातु में मैंगनीज की मात्रा 40 % से अधिक हो उसे ही मैंगनीज कह सकते हैं पर यदि 40% से कम मैंगनीज हो तो उसे लोहा कहा जाएगा। मैंगनीज में कई थातु होती है जैसे एल्यूमीनियम, तांबा और सुरमा आदि जिस कारण इसे मिश्रधातु कहा जाता है। मैंगनीज डाइऑक्साइड से सेलराइज, बैटरी, रसायनों का निर्माण किया जाता है। यह शरीर में भी पाया जाने वाला तत्व है और यह ख़ास कर मूंगफली, साबुत अनाज, बीज,फलियां और हरी सब्जियां में पाया जाता है। यह हड्डियों को मजबूत करता है तथा पाचन क्रिया को सुधारता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –