अपने क्षेत्र में पेयजल की समस्या के लिए पेयजल अधिकारी को पत्र लिखिए

पेयजल की समस्या के लिए पेयजल अधिकारी को पत्र

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

कई बार मोहल्ले या वार्ड में पेयजल सम्बन्धित समस्या आ सकती है जिसका निवारण पेयजल अधिकारी के द्वारा किया जाना होता है। पानी की सप्लाई रूक जाने के कारण कई बार समस्या आ जाती है और यदि यह सप्लाई जल्द ही ठीक नहीं होती हैं तो बाहर से पानी लाना पड़ता है या फिर टेंकर बुलवान पड़ता है। इस समस्या को क्षेत्र के पेयजल अधिकारी को बताने के लिए उन्हें पत्र लिख कर देना होता है, यदि आप भी इस तरह की समस्या में है और पाने पेयजल अधिकारी को इस बारें में सुचना देना चाहते हैं पर आपको पात्र लिखते नहीं आता है तो इस लेख में आपको अपने क्षेत्र में पेयजल की समस्या के लिए पेयजल अधिकारी को पत्र लिखने का फोर्मेट दिया गया है।

पेयजल अधिकारी को पत्र

पेयजल अधिकारी, दिल्ली
दिनांक : 3 मार्च, 2023

पेयजल अधिकारी
नगर निगम
शास्त्री गेट, दिल्ली

विषय : शास्त्री गेट, दिल्ली में पेयजल की आपूर्ति

मान्यवर,
हम दिल्ली के शास्त्री गेट क्षेत्र के निवासी है, इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान अपने क्षेत्र की पेय जल की समस्या की ओर आकर्षित कर रहे हैं और आपको सूचित करना चाहते है। शास्त्री गेट वार्ड 22 में पेय जल का संकट छाया हुआ है, दबाव कम होंने के कारण हम आवश्यक पानी भी नहीं भर पा रहे है और प्रतिदिन हमें पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस बारें में हम आपको पहले भी अवगत करवा चुके हैं पर समस्या का कोई निवारण नहीं हुआ है।

आपसे अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र की इस समस्या को ठीक करें और जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश दें।

सधन्यवाद
भवदीय
विक्रम शर्मा
मोबाइल नंबर
दिनांक – 12/10/2023

पेयजल अधिकारी को पत्र का फॉर्मेट

सेवा मे,
पेयजल अधिकारी, भोपाल

महाशय,
हमारे क्षेत्र में पेय जल की समस्या एक विकट समस्या बनी हुई ही और क्षेत्र में जल-प्रबंधन की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जल की समस्या हो रही है। मेरे क्षेत्र में विशेषरूप से गर्मी के दिनों में जल का संकट बहुत ज्यादा बढ़ जाता है , पानी न आने के कारण हम सब रहवासी काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
अत: श्रीमान ने नम्र निवेदन है कि पेय जल की समस्या का जल्द-से-जल्द समाधान किया जाये, इसके लिए में आपका आभारी रहुँगा।

भवदीय
शुभम पालीवाल
पता – शिवम स्टेट, भोपाल
दिनांक – 12/12/2023

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment