कृष्ण भगवान का जन्मदिन आ रहा है और हर भक्त इस दिन का इंतजार कर रहा है, कृष्ण भगवान हिन्दू धर्म के प्रमुख भगवानो मेसे एक है और इस संसार में उनके करोड़ो भक्त है। भगवान कृष्ण की लीला अपरम्पार है उन्हें शब्दों में बया कर पाना कठिन है। इन्होने कई लीलाएँ रची हैं और कई असुरो का भी वध किया है, और अर्जुन को महाभारत के युद्ध में धर्म का ज्ञान दिया था। कृष्ण का जन्म मथुरा के एक कारावास में हुआ था क्योकि कृष्ण के मामा कंस ने उनके माता पिता को बंधी बना रखा था। कृष्ण का जन्म माँ देवकी की कोख से हुआ था तथा इनके पिता वासुदेव थे, पर इनका पालन यशोदा माँ तथा नन्द बाबा ने किया था जिन्हें भी कृष्ण माता पिता ही कहते थे। कृष्ण का बालरूप बड़ा मनोहर है, उनके सिर पर मौर पंख हाथ में बंसी है, और एक ग्वाले की तरह रहते हैं तथा गाय और उनके बछड़ो की देख भाल करते हैं। राधा को कृष्ण से अत्यधिक प्रेम है तथा कृष्ण भी राधा से अत्यधिक प्रेम करते हैं इसलिए इन दोनों का नाम साथ में लिए जाता है “राधेकृष्ण”। कृष्ण अपने भक्तो की सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करते हैं। ऐसे श्री कृष्ण का जन्मदिवस आ रहा है, हर साल भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है और इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी 6-7 सितम्बर को आ रही है। आप इस लेख में कई श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश (Janmashtami 2023 Wishes, Happy Krishna Janmashtami Wishes, Quotes, Status) कॉपी कर सकते हैं और उन्हें इस कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कान्हा आपके घर पर आये
आपके लिए हर सम्भव खुशियाँ लाएं
परेशानिया सारी आपकी दूर भाग जाएँ
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर,
वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला,
वो मुरली मनोहर आने वाला है।।
Happy Janmashtami 2023
कृष्ण है जिनका नाम
गोकुल है जिनका धाम,
उन कान्हा को,
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
ब्रज के दुलारे यशोदा मैया की आंखों के तारे,
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारे
ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे।।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
आज मेरे कान्हा आएंगे घर,
खाएंगे मेवा-मिश्री संग फल,
दूध-दही माखन भी है रखा,
सब ले जाएंगे मटकी फोड़ कर संग.
बोलो जय कन्हैया लाल की!
कृष्ण की कृपा आप पर बन जाएँ
आपके घर सुख समृद्धि आयें
आपके घर का हर सदस्य खुशियाँ पायें
आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
राधा की प्यार, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
आओ मनाएं जन्माष्टमी का दिन खास।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
सांवरे श्याम का जन्मदिन है आज,
छोड़ दो अपना सारा काम काज,
माखन से सजा लो अपनी-अपनी थाल,
जिंदगी हो जाएगी सबकी खुशहाल.
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!
Happy Krishna Janmashtami Wishes
मस्तीखोर माखन चोर आए आपके द्वार,
लेकर अपनी बंसी और ठेर सारा प्यार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार।
मक्खन का हो कटोरा,
फूलों की हो बहार,
मिश्री सी हो मिठास,
और मिले मैया का प्यार और दुलार,
हैप्पी जन्माष्टमी!!!
कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
Happy Janmashtami !
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार !
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
Happy Janmashtami 2023
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
सांवली छवि जिनकी मनमोहक!
मुरली सोहत जिनके हाथ!
वृंदावन के प्रेम मंदिर में!
बसते हैं राधा के साथ!
जन्माष्टमी 2023 की शुभकामनाएं!
बांके बिहारी के नाम से मिलेगा सहारा,
जप लो ये नाम इसी जीवन में,
ये जीवन तुम्हें न मिलेगा दोबारा,
डूबी कश्ती को भी तार देंगे कान्हा,
एक बार जपकर तो देखो नन्द लाला
पलके झुका के नमन करे,
मस्तक झुका के वंदना करे
ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा,
जो बंद होते ही आपके दीदार करे
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
यशोदा के घर लल्ला माखन चोर है आयो रे,
शुभ घड़ी है देखो आई गोकुल में खुशियां छायो रे,
जन्में हैं कृष्ण कन्हैया नंद फूले न समायो रे।।
मेरे नंदलाल आपकी कृपा से मेरा सब काम हो रहा है,
करते हो तुम सबकुछ, लेकिन जग में मेरा नाम हो रहा है.
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!
पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि
आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
बांसुरी की धुन और माखन की मिठास
आपकी जन्माष्टमी हो ऐसी कुछ खास
आपका घर आंगन खुशहाली से महक जाएं
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..
Happy Krishna Janmashtami
मन में रखो उनके लिए विश्वास
कान्हा रहते हैं सबके पास
जब करोगे उनको याद
वो आ जाएंगे तुम्हारे पास
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
राधे कृष्णा जपिए रोज सुबह शाम!
बरसेंगी खुशियां और पूरे होंगे काम!
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब जब होती है धर्म की हानि!
पैदा होते हैं असुर अभिमानी!
तब तब अवतार ले कान्हा जी आते हैं!
इस पृथ्वी को अधर्म से मुक्त कराते हैं!
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन वह आए थे!
कौरव और कंस का अस्तित्व मिटाए थे!
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा। ..
जय श्री कृष्ण
इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
हार के श्याम को जित गयी,
अनुराग का अर्थ बता गई राधा,
पीर पे पीर सही पर प्यार को,
शाश्वत कीर्ति दिला गई राधा,
Happy Krishna Janmashtami
आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो
सबको राह दिखाते हैं, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्माष्टमी!
मुझको मालूम नहीं अगला जन्म है की नहीं
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी है
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी है।
Janmashtami 2023 Wishes
राधा -राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
लोगो की रक्षा करने,
एक उंगली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने,
जन्माष्टमी का पावन दिन आया.
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दोबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से ही सहारा मिलेगा।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास ,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया ,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया! शुभ जन्माष्टमी !
गोकुल में उनका निवास
करते हैं गोपियों के संग रास
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
जन्माष्टमी मंगलदायक हो
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार.
कान्हा!! ओ ! कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार… ओ !!
कान्हा। … मोहे चाकर समझ निहार..
कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार ….
गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
Happy Janmashtami !
यशोदा मैया के लाल आए आपके घर,
आप जलाओ खुशियों के दीप हजार,
दुख चुराए नजरे आपसे, ऐसी दुआ है हमारी.
आपको कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये ,
आप खुशियों के डीप जलाएँ , परेशानी
आपसे आँखे चुराएँ , कृष्णा जन्मोस्तव
की आप सबको शुभकामनायें।
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में,
देखो मुरली वाला आया है, कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!”
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेव…!!
Happy Janmashtami
नन्द के घर आनन्द भयो,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।
कन्हिया की महिमा , कन्हिया का प्यार ,’
कन्हिया में श्रद्धा , कन्हिया से संसार ,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। बोलो राधे राधे। ….
हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपियां देखकर आकर्षित हो जाए लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सब के दुलारे,
…Happy Krishna Janmashtami…
श्री कृष्ण के चरण आपके घर आएं
खुशियों के आप दिया जलाएं,
दुख और परेशानी आपसे आंखे चुराएं
कृष्ण जन्म की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
टकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये.।।
Happy Janmashtami
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।।
Happy Janmashtami
रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को कन्हैया जी
ने पल भर में हल कर डाला है,
…Happy Krishna Janmashtami…
रूप जिनका बड़ा ही निराला है
मुख जिनका त्यन्त प्यारा है
मुसीबत चाहे कितनी भी बड़ी हो
मेरे कान्हा ने क्षण में उसे हल कर डाला है।
हैप्पी जन्माष्टमी
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो
सबको राह दिखाते हैं, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।।
Happy Janmashtami
Janmashtami Quotes in Hindi
मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर
वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख
हरनेवाला मुरली मनोहर आने वाला है!!
हैप्पी जन्माष्टमी
दूध दही चुराकर खाए,
मटकियां वो तोड़ गिराए,
रूठ कर राधा से जाए,
हर पल उसका जी दुखाए,
छोटा सा श्याम कमाल करे,
सबका बेड़ा पार करे,
शुभ जन्माष्टमी,
Happy Krishna Janmashtami
हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले।।
Happy Janmashtami
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
नटखट है नन्द का लाला,
सबके दिलों में है ये छाया,
सबको इसने प्यार करना सिखाया,
कान्हा रखना हम पर हमेशा अपना साया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
होता है प्यार क्या? दुनिया को जिसने बताया
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है आया
हैप्पी जन्माष्टमी
ओ पालन हारे निर्गुण ओ न्यारे…
तुमरे बिन हमरा कउनु नाहीं …
हमारी उलझन सुलझाओ भगवन ..
तुम्हे हमको है संभाले , तुम्ही हमारे रखवाले
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे,
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं।।
Happy Krishna Janmashtami
कण कण में है उनका वास,
गोपियों संग जो रचाएं रास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
कृष्ण जन्माष्टमी 2023 की बधाई
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- कृष्ण के पुत्र का नाम क्या था?
- कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने श्लोक अर्थ
- श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी – Krishna Shayari In Hindi