कलाई पर तिल का होना


सामुद्रिक शास्त्र में शरीर की विशेषताओ के बारे में बताया गया है, इस शास्त्र में मनुष्य के स्वभाव के अलावा उसके शरीर पर जो तिल है वो किस बात का प्रतीक है यह तक बताया गया है। किसी भी व्यक्ति के चरित्र के बारे में पता लगाने या उसके भविष्य में घटने वाली घटनाओ के बारें में भी सामुद्रिक शास्त्र का उपयोग किया जा सकता है। आगे आप जानेंगे कि कलाई पर तिल का होना शुभ या अशुभ।

कलाई पर तिल का होना शुभ या अशुभ

  • महिला की बाई कलाई पर तिल का मतलब – ऐसी महिलाएं जिनकी बाई कलाई पर तिल अपने कार्य में रुचि रखती है तथा अपने कर्तव्यो का ध्यान रखती है।
  • पुरुष की बाईं कलाई पर तिल का मतलब- ऐसे पुरुष के जीवन में कठिनाईयां कम आती है और यह धनवान होते हैं जिनकी बाईं कलाई पर तिल।
  • महिला की दाई कलाई पर तिल का मतलब – चतुर तथा कलाकार होती है ऐसी महिलाएं जिनकी दाई कलाई पर तिल।
  • पुरुष की दाई कलाई पर तिल का अर्थ – दाई कलाई पर तिल वैल पुरुष समाज में सम्माननीय होते हैं यानिकी यह समाज में सम्मान प्राप्त करते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

0Shares

Leave a Comment