शेर ए मैसूर किसे कहा जाता है?

शेर ए मैसूर किसे कहा जाता है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

इस लेख में आप जानेंगे कि शेर ए मैसूर किसे कहा जाता है?

शेर ए मैसूर किसे कहा जाता है?

शेर ए मैसूर “टीपू सुल्तान” को कहा जाता है जिसका जन्म 20 नवंबर 1750 में कर्नाटक के देवनाहल्ली में हुआ था। टीपू सुल्तान के पिता मैसूर साम्राज्य के एक सैनिक थे लेकिन समय के साथ अपनी ताकत से वो 1761 में मैसूर के शासक बन गये थे। टीपू सुल्तान के पिताजी उसकी वीरता से प्रभवित हो गये थे और उन्होंने उसे शेर-ए-मैसूर के खिताब से नवाजा था। टीपू सुल्तान के चरित्र को ले कर हर किसी की अलग अलग धारणा है लोगो का कहना है कि वो एक कट्टर मुस्लिम शासक था जो जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन करवाता था। उसने गद्दी पर बैठते ही मसूर को मुस्लिम राज्य घोषित कर् दिया था। टीपू सुल्तान के द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन और किये जा रहे अत्याचारों से परेशान हो कर कई ब्राह्मणों ने आत्महत्या भी कर ली थी। कई किताबो में टीपू सुल्तान को हिंदू विरोधी ठहराया जा रहा है और कई जगह उसे धर्म निरपेक्ष बताया जाता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment