कालीबंगा कहां स्थित है?

कालीबंगा कहां स्थित है और यह किस लिए प्रसिद्ध है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

हमारे देश में बहुत से ऐतिहासिक स्थल है उन्ही में से एक है कालीबंगा। इस लेख में हम कालीबंगा नगर के बारे में बात करने वाले है और यह भी जानेंगे कि कालीबंगा कहां स्थित है?

कालीबंगा

राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले का एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक नगर कालीबंगा जो सिंधु घाटी सभ्यता से सम्बन्ध रखता है यहा सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़े महत्वपूर्ण अवशेष मिले हैं। कालीबंगा लगभग 4000 ईसा पूर्व से भी ज्यादा पुराना माना जाता है शोधकर्ताओं का मानना है कि 900 ईसापूर्व तक कालीबंगा एक विकसित नगर था झा के लोग खेती भी किया करते थे। कालीबंगा पहुचने के लिए आपको पीलीबंगा से होकर जाना होगा। कालीबंगा, पीलीबंगा से मात्र पांच किमी की दुरी पर स्थित है तथा हनुमानगढ़ से कालीबंगा की दूरी 30 किलोमीटर है। कालीबंगा शब्द सिंधु भाषा के दो शब्कादों से मिल कर बना है काली+बंगाजिसमे काली का अर्थ काले रंग से तथा बंगा का अर्थ चूड़ीयों से है। यह मिले अवशेषों से ज्ञात होता है कि सरस्वती नदी के किनारे बसे इस नगर में हड़प्पा कालीन सभ्यता फल-फूल रही थी। यह नदी वर्तमान में पूर्ण रूप से सुख कर विलुप्त हो गई।

कालीबंगा कहां स्थित है?

कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में स्थित है, हनुमानगढ़ से लगभग 30 किलोमीटर की दुरी पर स्थित यह कालीबंगा नगर बहुत ही प्राचीन और प्रसिद्ध है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment