कि और की में अंतर

कि और की में अंतर जानलो.. फिर नहीं होगे कंफ्यूज!

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

किसी भी भाषा को सीखना थोड़ा कठिन होता है वैसे ही हमारी भाषा हिंदी भी। हम प्रतिदिन हिंदी बोलते है और हिंदी लिखते भी है पर कुछ जगहों पर मात्राओ की गलती कर ही देते हैं! जैसे कि अधिकांश लोग ‘की’ और ‘कि’ को  लेकर भ्रमित (confuse) हो जाते हैं कि उन्हें किस समय कौनसा Kee/Ki इस्तेमाल करना है? तो आइये जानते है कि “कि और की में अंतर” ताकि फिर आप कभी इसमें कंफ्यूज न हों!

कि और की में अंतर

Difference Between Ki and Kee: यहां हम कि और की का प्रयोग एवं उदाहरण सहित आपको बताएंगे कि और की में अंतर!

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कि का प्रयोग 

यह वाला “कि” connective particles के लिए उपयोग किया जाता है, जिस प्रकार हम इंग्लिश conjunction का उपयोग करते है उसी प्रकार इस “कि” का प्रयोग किया जाता है, आसान भाषा में कहे तो जिस प्रकार इंग्लिश में That का उपयोग होता है उसी प्रकार हिंदी इस “कि” का प्रयोग होता है। 

सरल शब्दों में कहें तो इस “कि” का प्रयोग दो वाक्यों को एक साथ जोड़ने में किया जाता है। उदाहरण निचे दिए गए हैं ताकि आप बेहतर तरीके से इसे समझ सकें।

उदाहरण 

  • मैं जानता हूँ कि आप अशोक नगर में रहते हैं। 
  • विशाल ने कहा कि आज वह ऑफिस नहीं जाएगा।
  • मुझे ज्ञात है कि आकाश एक ईमानदार लड़का है।
  • मैं नही मानता कि वह ऐसा कर सकता है।
  • अंशुल चाहता था कि वह एक नया घर ख़रीदे।
  • मुझे नहीं पता कि शुभम कहां है।
  • तुम्हे कैसे पता कि मैं गलत हूँ।

की का प्रयोग

इस “की” का उपयोग किसी वस्तु को संज्ञा या सर्वनाम से जोड़ने के लिए होता है जिस प्रकार इंग्लिश में of का प्रयोग किया जाता है उसी प्रकार हिंदी में ‘’की ‘’ का प्रयोग होता है। 

फिर से सरल शब्दों में, इस “की” का उपयोग शब्दों को जोड़ने में किया जाता है। उदहारण देखिये आप खुद समझ जायेंगे!

उदाहरण 

  • यह विकास की साइकिल है।
  • ख़ुशी दिव्या की दोस्त है।
  • मेरे पिता जी की किराने दुकान है।
  • जुलाई में रजत की शादी है।
  • पापा आपने कार की चाबी कहां रखी है?
  • प्रियंका की मम्मी बहुत बीमार है।

हो सकता है इस लेख में लेखक ने भी कुछ गलतियां की हो? तो शुरू हो जाईये कमेंट सेक्शन में और बताईये की हमने कहाँ गलती कि है और आप इस प्रकार के और कौनसे शब्दों में कंफ्यूज हो जाते हैं?

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment