एलआईसी का मालिक कौन है

एलआईसी का मालिक कौन है – LIC Ka Malik Kaun Hai

No Comments

Photo of author

By Sachin Dangi

LIC meaning in Hindi: एलआईसी का पूरा नाम भारतीय जीवन बीमा निगम है। यह भारत की सबसे बड़ी निवेशक और जीवन बीमा कंपनी है। भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में इसका मुख्यालय है। भारतीय जीवन बीमा निगम के पुरे देश में लगभग 2048 कार्यालय है जिसमें 10 लाख से अधिक एजेंट है। 8 आंचलिक कार्यालय और 101 संभागीय कार्यालय भारत के मुख्य क्षेत्रों में खोले गए हैं। भारत में एलआईसी जीवन बीमा का प्रयायवाची है। भारतीय बीमा बाज़ार में एलआईसी की हिस्सेदारी लगभग 62.8% है। एलआईसी द्वारा बीमा के अतिरिक्त गृह ऋण की सुविधा भी शुरू की गयी है। आज आप जानेंगे LIC की स्थापना से जुड़े कुछ तथ्य व साथ ही यह कि एलआईसी का मालिक कौन है – LIC Ka Malik Kaun Hai एवं LIC का किन क्षेत्रों में निवेश है।

एलआईसी की स्थापना

भारत की सबसे पहली जीवन बीमा कंपनी ओरिएंटल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी थी जिसकी स्थापना 1818 में कोलकाता में हुई थी, जो भारी प्रीमियम वसूला था। भारत सरकार द्वारा 1956 में 245 भारतीय और विदेशी बीमा कंपनियों और प्रोविडेंट सोसाइटी को अपने अधीन किया और उनका राष्ट्रीयकरण किया। एलआईसी का गठन संसद में एक अधिनियम के तहत किया गया है जिसे एलआईसी अधिनियम, 1956 कहा गया। भारत सरकार का एलआईसी के गठन में 5 करोड़ रूपये का योगदान था। भारतीय जीवन बीमा निगम ने 04 मई 2022 को अपना आईपीओ लांच किया था जिसमे एलआईसी द्वारा 21000 करोड़ रूपये जमा करने का लक्ष्य रखा गया था। कंपनी का शेयर बाज़ार में आने से अब जनता बीमा के साथ-साथ कंपनी में निवेश भी कर सकती है और हिस्सेदारी खरीद सकती है। आईपीओ के बाद भी कंपनी में 96.50% हिस्सेदारी कंपनी के संस्थापकों अर्थात भारतीय सरकार के पास ही है। जिसके कारण एलआईसी का मालिकाना हक़ भारत सरकार के पास ही है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

एलआईसी का मालिक कौन है?

LIC Owner in Hindi: LIC द्वारा आईपीओ में जनता को 21,000 करोड़ रुपए के शेयर बेचने के बाद भी इसका 96.50% हिस्सा कंपनी के संस्थापकों यानि भारत सरकार के पास बच जाता है। अर्थात LIC का मालिक भारत सरकार (the Government of India) है।

LIC ka Full Form

LIC का फूल फॉर्म Life Insurance Company (लाइफ इंश्योरेंस कंपनी) है। इसे हिंदी में भारतीय जीवन बीमा निगम कहा जाता है।

एलआईसी के निवेश

भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्य निवेश बैंकों, सीमेंट, इंजीनियरिंग, निर्माण और बुनियादी ढांचे, तेजी से बढ़ते उपभोक्ता सामान, वित्त और निवेश, रसायन और उर्वरक, बिजली और पारेषण, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वास्थ्य सेवा, होटल, सूचना प्रौद्योगिकी, धातु और खनन, मोटर जैसे क्षेत्रों में है।

FAQs

क्या LIC सरकारी है?

LIC यानी भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की सबसे बड़ी बीमा कम्पनी है इसपर मालिकाना हक भारत सरकार का है।

भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी कौन सी है?

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment