कौन से जानवर का पसीना गुलाबी रंग का होता है?

कौन से जानवर का पसीना गुलाबी रंग का होता है

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

जब भी हम मेहनत करते हैं या गर्मी से जूझ रहे होते हैं तो हमे पसीना आता है उसी प्रकार जानवरों को भी पसीना आता है, क्या आप जानते है कि इस धरती पर एक ऐसा जानवर भी है जिसका पसीना गुलाबी होता है । इस लेख में हम आपको कौन से जानवर का पसीना गुलाबी रंग का होता है (Pink Sweat Animal) इस प्रश्न का उत्तर देने वाले हैं।

कौन से जानवर का पसीना गुलाबी रंग का होता है? (Pink Sweat Animal)

दरियाई घोड़ा (Hippopotamus) ऐसा जानवर है जिसका पसीना गुलाबी होता है। यह जानवर अधिकतर अफ्रीका में पाए जाते हैं। इस जानवर का आकार एक गेंडे के समान होता है, इसकी लम्बाई 14 फुट तथा ऊंचाई 5 फुट होती है और इसका वजन 4 टन तक हो सकता है। यह एक गोलमटोल छोटे कानो वाला जानवर है जो अपने चार पेरो से जमीन पर भी चल सकता है और पानी में तेर सकता है।

FAQs

किस जानवर का पसीना गुलाबी रंग का होता हैं?

दरियाई घोड़ा (Hippopotamus) का पसीना गुलाबी रंग का होता हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment