आज आप रॉयल बंगाल चीता कहां पाया जाता है? इस प्रश्न के उत्तर की खोज में हमारी इस पोस्ट तक आ पहुचे है पर आपको बतादे की आपका प्रश्न ही गलत है आपका प्रश्न होना चाहिए रॉयल बंगाल बाघ कहां पाया जाता है? रॉयल बंगाल चीते का कोई अस्तित्व ही नही है यह एक गलत प्रश्न है।
बहुत से लोगो को यह जानकारी नही है कि बाघ और चीते में अंतर होता है बहुत से लोगो को लगता है की बाघ और चिता एक ही जानवर है पर ऐसा नही है बाघ चीते की तुलना में बड़ा तथा इसके शरीर पर धारिया होती है तथा चीते के शरीर पर बिंदु होते है। इन्टरनेट पर आपको बहुत से ऐसे लेख मी जाएगे जिसमे आपको गलत जानकारी दी जा रही है कृपया ऐसे लेखो को पढने से बचे और इस बात का ध्यान रखे की भारत का राष्ट्रिय पशु बाघ है ना की चीता।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!रॉयल बंगाल चीता कहां पाया जाता है?
आप जान गये है की रॉयल बंगाल चीता नही होता है रॉयल बंगाल बाघ होते है जो भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार और दक्षिण तिब्बत के तराई वाले जंगलों में पाए जाते है।
नीचे दिए गये चित्रों के द्वारा आप चीता और बाघ में अंतर आसानी से समझ पाएँगे।
चीता
बाघ
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –