मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

हिन्दू पर्व मकर संक्रांति पुरे देश में बड़े उत्साह से मनाया जाता है, इस दिन को बहुत पवित्र माना जाता है तथा इस दिन दान पुण्य भी किया जाता है, यह जनवरी की 14 या फिर 15 तारिख के दिन आता है, माना जाता है कि इस दिन दान करने से पुण्य मिलता है तथा पवित्र नदी में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं इसीलिए इस दिन नदियों पर काफी भीड़ होती है। इस त्यौहार पर ऋतू परिवर्तन होता है तथा सूर्य देव की भी पूजा की जाती है। अपनों को बधाई भी दी जाती है अगर आप भी अपने दोस्तों या परिवारजनों को शुभकामनाएँ देना चाहते हैं तो यहाँ नीचे आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो सहित मिल जाएंगी जिसे आप सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो

दिल को धडकन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं सबसे पहले!
हैप्पी संक्रांति 2024!

 Happy Makar Sankranti 2023

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,
इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति !!

 Happy Makar Sankranti 2023 Wishes in Hindi

सूर्य ने बदली अपनी राशि
गंगा स्नान कर आए सब उपवासी
जीवन में हो सिर्फ खुशियों की फुहार
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

Happy Makar Sankranti 2023 Hindi Shayar

तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग। हैप्पी मकर संक्रान्ति।

Makar Sankranti SMS

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना

मकर संक्रांति की बधाई

त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्यौहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति,

मकर संक्रांति व्हाट्सअप स्टेटस

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर विश्वास की
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।
हैप्पी मकर संक्रांति!

Happy Makar Sankranti 2024 Hindi Shayar

Makar Sankranti whatsapp status

तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये,
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाइये,
और अपनी मेहनत की डोर से बुलंदी को संभाल के रखिये,
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें।

Happy Makar Shankranti Messages

सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग आसमान में
ऐसी भरेगी उड़ान
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग.
Happy Makar Sankranti 2024

Happy Makar Shankranti Messages 2023

हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
Happy Makar Sankranti

Makar Shankranti Messages

बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश की आप की
कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए

हैप्पी संक्रांति 2023

उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं,
भगवान भास्कर आपको,
यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें,
शुभ मकर संक्रांति।

2023 हैप्पी संक्रांति

अगर हम तिल हैं तो गुड़ हैं आप…
अगर हम मिठाई हैं तो उसकी मिठाई हैं आप…।
मकर संक्रांति के पावन अवसर की ढेर सारी बधाईयां।

ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम,
2024 मकर संक्रांति की शुभकामनायें

हैप्पी संक्रांति 2023

मकर संक्रांति पर Wish करता हूं आपको…
सब आशाएं आकांक्षा पूरी हो आपकी…
कभी ना कम हो सूर्य की कृपा आप पर,
पतंग की तरह हर पल कोई ना खींचे आपको.

मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई  2023

बंदे हैं हम देश के,हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े,पतंगे चारो और,
लंच में खाएं फिरनी गोल,अपना मांझा खुद सूतने,
आज हम चले छत की और,हैप्पी मकर सक्रांति।

मकर संक्रांति की बधाई

जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार।
Happy Makar Sankranti.

मकर संक्रांति बधाई

बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणें, चाँद की चांदनी
और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल.
मुबारक हो मकर संक्रान्ति का त्योहार

Happy Makar Shankranti badhaee

पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पायें औरअपनी मेहनत की,
डोर से उस बुलंदी को संभाल कर रखें,
सूरज की पहली किरण के साथ,
आपको मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Makar Shankranti Messages

सब फ्रेंड को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्राति,
स्वीट फ्रेंड उग गया दिनकर,
उड़ाए पतंग हम मिलकर,
आकाश हो पतंग से आता,
सुनाओ वो मेरा वो कटा।
Happy Makar Sankranti Friends.

hppy makar sankranti 2023

तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएँ,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई  2023

ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कही पतंग, कही दही, कही खिचड़ी,
सब मिलकर ख़ुशी मनना,
हैप्पी सक्रांति।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment