मकर संक्रांति हर वर्ष 14 या फिर 15 जनवरी को मनाई जाती है। इस त्यौहार को पूरा देश हर्षोल्लास से मनाता है। इस दिन पतंग उडाई जाती है, तील गुड के लड्डू बाटे जाते हैं तथा दान पुण्य किया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन यानिकी पौष मास में सूर्य मकर राशि में आता है और ऋतू का परिवर्तन होता है। अगर आप भी इस संक्रांति पर किसी को शुभकामनाएँ देना चाहते हैं तो इस Article में आपको बहुत से बधाई सन्देश “Makar Sankranti Wishes In Hindi {2024}” मिल जाएँगे जिन्हें आप लोगो को भेज सकते हैं तथा उन्हें Wish कर सकते है।
{2024} Makar Sankranti Wishes In Hindi
Makar Sankranti Wishes In Hindi सपनों को लेकर मन में उड़ाएंगे पतंग आसमान में , ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग, जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं!
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पायें औरअपनी मेहनत की, डोर से उस बुलंदी को संभाल कर रखें, सूरज की पहली किरण के साथ, आपको मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं।
पतंगों की धूम मची है….. मकर के माहीने की धूम खिली है….. सरदियों का मजा और मकर संक्रांति की मस्ती से शुरू को आपके नए साल की।
तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएँ, आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
मकर संक्रांति का त्यौहार सबने अपनाया पंजाबी, हिन्दू, मुस्लिम, सीख ईसाई सबने मिलकर मनाया, गुड और तिल के पकवान को सबने खाया बच्चों ने खूब पतंग को उड़ाया |
हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे जाना है लेकिन उसके पहले उसे आसमान छूकर दिखाना है
Makar Sankranti Wishes In Hindi 2024सूरज की राशि बदलेगी, कुछ का नसीब बदलेगा, यह साल का पहला पर्व होगा, जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे – हैप्पी मकर संक्रांति 2024
सूर्य का त्योहार लाएगा आपके जीवन में ज्ञान और खुशियों का भंडारमुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार!
सूर्य की उपासना,उमंग व उत्साह का पर्व मकर संक्रांति की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। 🙏
जिस प्रकार मकर राशि में प्रवेश करने से सूर्य का तेज बढ़ता है ,उसी प्रकार आपका तेज ,यश ,मान-सम्मान बढे ऐसी हमारी कामना है।
पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी न हो काँटों से सामना, जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे, यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना
Makar Sankranti Wishes In Hindi 2024 Wishesगंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब, और भगवान सूर्य का आशीर्वाद, यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
मंदिर की घंटी, आरती की थाली नदी के किनारे सूरज की लाली ज़िन्दगी में आए खुशियों की बहार आपको मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार! हैप्पी मकर संक्रांति 2024!
तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये, पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाइये, और अपनी मेहनत की डोर से बुलंदी को संभाल के रखिये, आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें।
Makar Sankranti Wishes In Hindi Greetings 2024 दिल को धडकन से पहले दोस्तों को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से पहले ख़ुशी को गम से पहले आपको कुछ दिन पहले मकर संक्रांति की शुभकामनाएं सबसे पहले! हैप्पी संक्रांति 2024!
है प्यारा यह पर्व हमारा, नया दिन और नया उजियारा, मिट जाएँ सब क्लेश दिलों के, मकर संक्रांति पर सन्देश हमारा, आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना।
सभी दोस्तों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाये… आपका दिन शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ
तन में मस्ती, मान में उमंग, चलो आकाश में डाले रंग, हो जाये सब संग संग, उडाए पतंग.. हैप्पी मकर संक्रान्ति
मकर संक्रांति के त्योहार पर खुशियां आईं आपके घर द्वार और कमियाबी बिखेरे अपने रंग आपके जीवन में इस साल…। मकर संक्रांति की हार्दिक बधाईयां।
इस साल की मकर संक्रांति आपके लिए तिल-गुल जैसी मीठी और पतंग जैसी ऊँची उड़ान लाए.. Happy Makar Sankranti 2024
सपनों को लेकर मन में, उड़ाएंगे पतंग आसमान में ऐसी भरेगी उड़ान जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग. Happy Makar Sankranti 2024
बिन सावन बरसात नहीं होती, सूरज दुबे बिन रात नहीं होती, अब ऐसी आदत हो गई है की आपको wish किये बिन किसी त्योहार की शुरुवात नहीं होती…
खुले आसमान में जमी से बात न करो.. ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो.. हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो.. फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!
हो आपके जीवन में खुशियाली, कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली, सदा खुश रहें आप और आपकी Family, Happy Makar Sankranti
Makar Sankranti Hindi Wishes 2024तन में मस्ती, मन में उमंग, चलो आकाश में डाले रंग, हो जाये सब संग संग, उडाए पतंग। हैप्पी मकर संक्रान्ति।
बिन बादल बरसात नहीं होती, सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती! हम जानते है हमारे बिना विश की आप की कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती, आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए
काट न सके कोई पतंग आपकी, टूटे न कभी डोर विश्वास की, छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी, जैसे पतंगछूती है ऊंचाईया आसमान की, मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाये।
सुंदर कर्म, शुभ पर्व हर पल सुख, और हर दिन शान्ति आप सब के लिए लाए अबकी मकर संक्रांति।
उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व, मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान भास्कर आपको, यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें, शुभ मकर संक्रांति।
मीठी बोली और मीठी जुबान, मकर संक्रांति का यही है पैगाम, पल सुख और हर पल शांति, आप सबके लिए लाएं मकर संक्रांति। Happy Makar Sankranti.
सब फ्रेंड को मिले सन्मति, आज है मकर संक्राति स्वीट फ्रेंड उग गया दिनकर, उड़ाए पतंग हम मिलकर आकाश हो पतंग से आता, सुनाओ वो मेरा वो कटा Happy Makar Sankranti Friends
अगर हम तिल हैं तो गुड़ हैं आप… अगर हम मिठाई हैं तो उसकी मिठाई हैं आप…। मकर संक्रांति के पावन अवसर की ढेर सारी बधाईयां।
बासमती चावल हो और उड़द की दाल घी की महकती खुशबू हो और आम का आचार दहीबड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये भीना त्यौहार Happy Makar Sankranti
काट ना सके कभी कोई पतंग आप की, टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की, छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकमाए!
ख़ुशी का है यह मौसम, गुड और टिल का है यह मौसम, पतंग उड़ाने का है यह मौसम, शांति और समृद्धि का है यह मौसम, 2024 मकर संक्रांति की शुभकामनायें
पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.चाँद से, उसकी चांदनी बोलीखुशियो से भरे आपकी, झोलीमुबारक हो आप को रंग बिरंगी‘पतंग वाली, मकर संक्रांतिहैप्पी संक्रांति।
हो आपके जीवन में खुशहाली, कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली, सदा खुश रहें आप और आपकी Family, : Happy Makar Sankranti
मकर संक्रांति पर Wish करता हूं आपको… सब आशाएं आकांक्षा पूरी हो आपकी… कभी ना कम हो सूर्य की कृपा आप पर, पतंग की तरह हर पल कोई ना खींचे आपको.
त्यौहार नहीं होता है अपना पराया, त्योहार वही जिसे सबने मनाया, तो मिला के गुढ़ में तिल, पतंगन संग उड़ जाने दो दिल, हैप्पी मकर संक्रांति
सुंदर कर्म, शुभ पर्वहर पल सुख, और हर दिन शान्तिआप सब के लिए लाये मकर संक्रांति। Happy Makar Sankranti
जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार, मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार। Happy Makar Sankranti.
ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना, क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना, कही पतंग, कही दही, कही खिचड़ी, सब मिलकर ख़ुशी मनना, हैप्पी सक्रांति।
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी, टूटे ना कभी डोर विश्वास की, छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी, जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की। मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें
आप पर सूर्य देवता के आशीर्वाद की कृपा बनी रहे और आपका जीवन खुशी की अनन्त सूर्य किरणों से भर जाए!
बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार, सूरज की किरणें, चाँद की चांदनी और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल. मुबारक हो मकर संक्रान्ति का त्योहार
तिल हम हैं और गुड़ आप मिठाई हम हैं और मिठास आप साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत आपको हमारी तरफ से हैप्पी मकर संक्रांति
झूमती हैं पतंगें आसमान में जब आती है सक्रात। ऐसे ही आपके जीवन में आये खुशियों की बारात। Happy Makar Sankranti