हीरा कार्बन का एक शुद्धतम रूप है जिसे रत्न की तरह उपयोग किया जाता है, यह एक महंगा रत्न है जिसे आभूषणों में जड़ा जाता हैं और उनकी शौभा बढ़ाई जाती है। यह मुख्य रूप से पारदर्शी होते हैं और कांच की तरह प्रतीत होते हैं पर यह काफी मजबूत हैं, यह कई रंगों में पाए जाते हैं तथा सबसे दुर्लभ हरे रंग के हीरे को माना गया है। हीरो को खान से निकाला जाता हैं और कुछ ही जगहों पर हीरो की खान मौजूद है, प्राचीन काल से हीरो की मांग रही है राजा महाराजा अपने मुकुट आदि में हीरे लगवाया करते थे जो आज भी संग्रहालयो में मौजूद है।
डायमंड ट्रेडिंग कंपनी के अनुसार दुनिया के 90 प्रतिश हीरो को तराशने का काम भारत में होता हैं। जैसा की हम जान चुके हैं कि हीरे खानों मेसे निकाले जाते हैं पर भारत में एक नदी ऐसी भी हैं जिसमे हीरे पाए जाते हैं क्या आप जानते हैं कि कौन सी नदी में हीरे पाए जाते हैं? अगर नही तो इ पोस्ट में आपको इस जवाब मिल जाएगा।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कौन सी नदी में हीरे पाए जाते हैं?
भारत में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मौजूद बाघिन नदी में हीरे पाए जाते हैं, भारत के आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हीरे के भंडार है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –