आज आप जानेंगे कि क्या व्रत में नींबू खा सकते हैं?
क्या व्रत में नींबू खा सकते हैं?
व्रत का अर्थ होता है किसी भी कार्य को करने का प्राण लेना और साथ ही उपवास को भी हिन्दू धर्म में व्रत ही कहा गया है। क्योकि उपवास में यानिकी व्रत में अन्न का एक निश्चित समय के लिए त्याग करते हैं। हमारे वेद, पुराण, स्मृति आदि में व्रत से मिलने वाले लाभों के बारें में बताया गया है। हर धर्म में व्रत रखा जाता है पर इसे अलग अलग नाम से जाना जाता है। माना जाता है कि व्रत रखने से पापो का नाश होता है, पुण्य मिलता है, शरीर को शुद्धि प्राप्त होती है आदि कई लाभ मिलते हैं। व्रत किसी निश्चित तिथी, वार या पर्व पर रखा जाता है व्रत करने से देवी देवता प्रसन्न होते हैं। उपवास में बहुत सी चीजे खाने की मनाही होती है और कुछ व्रत निर्जला व्रत होते हैं जिनमे अन्न का एक दाना भी नही खाया जाता हैं और नाही पानी पीया जाता हैं। पर क्या आप जानते हैं कि सामान्य व्रत में नींबू खा सकते हैं या नही अगर नही तो आइये जानते हैं व्रत में नींबू खा सकते हैं या नही?
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!व्रत में नींबू खा सकते हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि व्रत के समय लिक्विड डाइट पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और हो सके तो हर दो घंटे में निम्बू पानी का सेवन आपको एनर्जी भी देगा और एसिडिटी से भी बचाएगा।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –