LPG का नाम तो सभी ने सुना हुआ ही है लगभग हर कोई जानता है की LPG एक गैस है जो सिलेंडर में भरी हुई हर किसी के घर के किचन में पाई जाती है। LPG एक Short Name है आप जानते है की LPG का पूरा नाम क्या है ? (LPG ka Pura Naam Kya Hai) अगर नही तो आइये जानते है इस प्रश्न का उत्तर ।
LPG का पूरा नाम क्या है ? (LPG ka Pura Naam Kya Hai)
LPG का पूरा नाम द्रवित पेट्रोलियम गैस (Liquefied petroleum gas) है। यह बहुत सी गेसो से मिल कर बनी होती है। यह सभी गैसे हाइड्रोकार्बन गैसे होती है।
LPG गैस के उपयोग
रसोई में
एलपीजी का उपयोग अधिकांश रसोई घर में ही होता है इस गैस से आग आसानी से लग जाती हो और धुँआ भी उत्पन्न नही होता है , इसलिए खाना पकाने में एलपीजी का उपयोग किया जाता है ।
हॉट वाटर और हिटिंग के लिए
गीजर में भी अधिकांश एलपीजी का उपयोग किया ज्जता है वेसे आल कल काफी अलग अलग तरह की तकनीके मोजूद है जिनसे की हीटर चल सकते है । सर्दी में गर्मी पाने के लिए भी एलपीजी का उपयोग किया जाता है ।
वाहनों को चलाने में
इस गैस से वायु प्रदूषण नही होता है और इसके उपयोग से वाहन लम्बी दुरी भी तय कर लेते है साठी साथ यह पेट्रोल और डीज़ल दोनो से सस्ती भी होती है।
LPG से जुडी जानकारियां
- LPG में गंध नही होती है पर सुरक्षा की द्रष्टि से रसोई गैस में गंध अलग से मिलाई जाती है ताकि लिक होने पर पता चल सके और दुर्घटना से बचा जा सके ।
- इस गैस से ना के बराबर प्रदुषण होता है इसके जलने के बाद धुँआ उत्पन्न नही होता है इसलिए यह पर्यावरण के लिए भी इतनी हनिकारक नही है।
- यह गैस बिलकुल भी जहरीली नही होती है केवल ज्वलनशील होती है ।
- इस गैस में स्वाद नही होता है इसलिए खाना बनाते समय यह खाने के स्वाद को परिवर्तित नही करती है ।
- यह एक किफायती इंधन है इसलिए आटो रिक्शा, कार, बस आदि में इसका उपयोग किया जा रहा है।
FAQs
PG का पूरा नाम द्रवित पेट्रोलियम गैस (Liquefied petroleum gas) है।
LPG का मुख्य कार्य रसोई गैस क्वे रूप में होता है एवं यह वाहनों में ईंधन के रूप में इस्तमाल की जाती है जेसे अधिकतर कार, रिक्शा आदि मे ।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Sour Urja Ka Utpadan Kaise Hota Hai – सौर ऊर्जा का उत्पादन कैसे होता है?
- ये हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम और शर्तें 2022 PMAY
- विश्व की सबसे बड़ी गैस त्रासदी कहां हुई
- कॉम्प्लान कितने साल तक के बच्चे पी सकते हैं ?