अगर आप जानना चाहते हैं कि Descending Order किसे कहते हैं और Descending Order का हिंदी में क्या मतलब होता है (Descending Order Meaning In Hindi) तो यह लेख आपकी काफी हद तक सहायता कर सकता है इसमें आपको इन प्रश्नों के उत्तर मिल जाएँगे। हम ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्नों की तलाश कर उनके सही उत्तर खोज कर आप तक पहुचाते हैं ताकि आप जरूरत पढ़ने पर उनका उपयोग कर सके या फिर उत्तर दें सके।
Descending Order Meaning In Hindi
Descending Order को हिंदी में अवरोही क्रम कहा जाता हैं। अवरोही क्रम में संख्या आदि आदि को घटने क्रम में लिखा जाता है या रखा जाता है। अगर किन्ही अंको को घटते हुए क्रम में इस तरह व्यवस्थित किया जाता है जहाँ सबसे पहले बड़ा अंक उसके बाद उसे छोटा अंक आता है तो इसे अवरोही क्रम बो Descending Order कहा जाता है, अंको के अलावा यदि शब्दों को भी क्रम से उल्टा जाएँ तो वह क्रम अवरोही क्रम कहलाता है जैसे – Z, Y, X, W……
सबसे बड़ी संख्या को प्रारम्भ में लिख कर क्रम में उसे छोटी संख्याओ को लिखा जाता है तथा इस क्रम को दोहराया जाता है और आखिर में सबसे छोटी संख्या लिखी जाती है। इसीलिए इसे घटता क्रम भी कहा जाता है।
Descending Order यानिकी अवरोही क्रम को दर्शाने के लिए > इस चिन्ह का उपयोग किया जाता है इसे दो अंको के बिच लगाया जाता है तथा दाई तरफ छोटा तथा बाई तरफ बड़ा अंक लिखा जाता है।
उदहारण
प्रश्न – 6, 2,1, 8, 6 को अवरोही क्रम में जमाएं
उत्तर – 8 > 6 > 5 > 2 > 1
प्रश्न – निम्न वर्णमाला को अवरोही क्रम में लिखे ।
T, P, R, Q, S.
हल – T, S, R, Q, P.
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –