मच्छर से हर कोई परेशान रहता है, मच्छर के काटने से कई तरह की बीमारियाँ फैलती है यहाँ तक की मच्छर के काटने से डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी भी हो सकती है। हर साल मच्छर के कारण फैलने वाली बिमारियों के कारण 7,00,000 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। यह किट काफी छोटा होता है पर इसकी एक bite व्यक्ति को आसानी से बीमार कर सकती है इसीलिए घर में मच्छर को भगाने के लिए कई तरह एक इंतजाम किये जाते है। हर बार मच्छर के काटने से बीमारी नहीं फैलती है पर मच्छर को घर में न आने देना ही उचित है इसके लिए कड़े इंतजाम करना चाहिए। पर क्या आप जानते हैं कि इस मच्छर के कितने दांत होते हैं? अगर नहीं तो आइये जानते हैं।
मच्छर स्थिर जल, तालाब, नहर आदि में पाए जाते हैं, केवल मादा मच्छर की खून चुसती है तथा नर मच्छर पेड़-पौधों का रस चूसते हैं। मादा मच्छर पानी पर अंडे देती है जो बाद में लार्वा में बदक जाते हैं तथा फिर एक व्यस्क मच्छर में और अपना जीवन जीते हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!मच्छर के कितने दांत होते हैं?
मच्छर के हम इंसानों की तरह दांत नहीं होते हैं इसके पास 47 धारदार स्टालेट्स और दो ट्यूब्स होते हैं जिनके माध्यम से यह खून चूसते हैं। मच्छर की लार में एंजाइम, प्रोटीन और एंटीकोगुलेंट पाए जाते हैं जो मच्छर को आसानी से खून चूसने में मदद करते हैं क्योकि यह रक्त का थक्का बनने से रोकते हैं और मच्छर आसानी से खून चूस पाता है। पर तत्वों के कारण ही खुजली होती है और बीमारियाँ फैलती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –