मगरमच्छ धरती पर मौजूद सबसे बड़ा सरीसर्प है, जिसकी लम्बाई 20 फीट तक होती हैं और इसका वजन एक टन तक हो सकता है। इसकी बहुत सी प्रजातियाँ है जो अलग अलग सालो तक ज़िंदा रहती है जिसमे एक प्रजाति ऐसी भी है जो 70 साल तक ज़िंदा रहा सकती हैं। यह धरती पर मोजूद सबसे पुराना जानवर है यह लगभग 250 मिलियन साल पुराने हैं। यह पानी और जल दोनों में रह लेते हैं, यह मांसाहारी जानवर है जो पानी में छिप कर शिकार करने में बहुत माहिर होते हैं, मादा मगरमच्छ एक बार में 20 से 50 अंडे देती हैं, मगरमच्छ दो प्रकार के हैं खारे पानी का मगरमच्छ जिन्हें Estuarine crocodile कहते हैं दूसरे मीठे पानी के मगरमच्छ जिन्हें Freshwater crocodiles कहते है। आगे आप जानेंगे कि मगरमच्छ के दांत कितने होते हैं?
मगरमच्छ के दांत कितने होते हैं?
इसके 80 दांत होते हैं जिनकी पकड़ बहुत ही मजबूत होती है कहा जाता है कि यह डायनासोर तक का शिकार भी कर लिया करते थे।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!निष्कर्ष:
आज के सवाल सीरीज में हमने जाना कि मगरमच्छ के दांत कितने होते हैं? ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब और सामान्य ज्ञान की जानकारी एवं अपडेट्स के लिए ज्ञानग्रंथ को बुकमार्क कर लीजिये और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कीजिये।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –