आज के समय में शायद ही ऐसा कोई युवा होगा जिसका बैंक खाता नहीं होगा, क्योकि बैंक खाते हैं बिना वित्तीय लेनदेन करने में कई तरह की समस्याएँ आती है। बैंक कई ऎसी सुविधाएँ देती हैं जिनके द्वारा व्यक्ति आसानी से पैसो का लेनदेन कर सकता है उन्हें निवेश कर सकता है। बैंक में खाता खुलवाने के साथ ही बैंक खाता धारक को बैंक पासबुक तथा ATM प्रदान करती है। बैंक पासबुक का उपयोग खाते से पैसे निकालने, और खाते के सम्पूर्ण लेनदेन की जानकारी रखने में किया जाता है। किसी भी लेनदेन के बाद पासबुक में एंट्री करवाने पर पासबुक में यह जानकारी इंटर हो जाती है ताकि आपको उस लेनदेन एक बारें में जानकारी रहें। पर कई बार यह पासबुक गलती से घूम हो जाती है जिस कारण व्यक्ति बैंक से लेनदेन नहीं कर पाता है क्योकि पासबुक के बिना बैंक से पैसे नहीं निकाले जा सकते हैं, ऐसे में बैंक मेनेजर को बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन देनी होती है ताकि हमें नई पासबुक मिल सकें और साथ ही कुछ दस्तावेज भी देने पड़ सकते हैं। यदि आप बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन का फोर्मेंट नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल में आपको यह फोर्मेर्ट मिल जाएगा आपको बस दी गयी जानकारी से स्वयं की जानकारी परिवर्तित करनी होगी।
पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन
सेवा में
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!बैंक मैनेजर महोदय
भारतीय स्टेट बैंक, इंदौर
बैंक का नाम –
विषय- बैंक पासबुक खो जाने के कारण दूसरी पासबुक के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रामचन्द्र सिंदें आपकी बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा खाता आपकी बैंक में कई वर्षो से हैं, कई दिनों से मेरी पुरानी पासबुक नहीं मिल रही है शायद वह खो गयी है, इसके लिए में आपसे निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द नयी पासबुक बना कर देने कि कृपा करें ताकि में लेनदेन कर सकूँ। बैंक की पासबुक खो जाने के कारण में खाते से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं कर पा रहा हूँ, यदि शीघ्र अतिशीघ्र मुझे नई पासबुक बना कर देने का कष्ट करे ताकि में इन समस्याओं से बाहर आ सकूं। मेने इस प्रार्थना पत्र के साथ मेरी पुरानी पासबुक की छायाप्रति सलग्न की है जो मेरे पास पहले से रखी हुई थी।
आपका खाताधारक
नाम –
बैंक अकाउंट नंबर-
बैंक IFSC Code –
दिनांक – हस्ताक्षर
पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक , नोएडा (उत्तरप्रदेश)
विषय – बैंक पासबुक खो जाने पर नई पासबुक बनवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राकेश धवन है और मेरा खाता आपकी बैंक की शाखा नोएडा में है, मेरा खाता नंबर XXXXXXXXXXX है, तथा बैंक का IFSC Code XXXXX है। मेरे इस खाते की पासबुक कुछ समय पहले बाज़ार में घूम गयी है मेरे द्वारा हर सम्भव कोशिश के बाद भी मुझे मेरी पासबुक नहीं मिली है। जैसा की आप जानते ही है कि बिना पासबुक के में बैंक से किस तरह का लेनदेन नहीं कर सकूंगा तथा मुझे खाते के विवरण के बारें में भी जानकारी नहीं मिलेगी। अतः आपसे निवेदन है कि मुझे नई पासबुक प्रदान करें, मेने आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड आदि इस प्रार्थना पत्र के साथ सलग्न किये हैं। धन्यवाद।
नाम –
खाता नंबर –
IFSC Code –
दिनांक-
हस्ताक्षर –
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –