बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कितने दिन में आता है

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कितने दिन में आता है

No Comments

Photo of author

By Sachin Dangi

बहुत से लोगों का प्रश्न है कि बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कितने दिन में आता है? तो आइयें जानते हैं कि यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ATM के लिए अप्लाई करते हैं तो ATM कितने दिन में आपको मिल सकता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कितने दिन में आता है?

ATM कार्ड या डेबिट कार्ड आज के समय जरुरी वस्तुओ में गिना जाता है क्योकि यह आपको पैसो की जरुर होने पर बैंक की लम्बी लाइन में लगने से बचाता है। आपको बस अपने नजदीकी ATM पर जाना होता है तथा ATM Card का उपयोग कर आसानी से Cash निकलना होता हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

यदि आपका खाता बैंक ऑफ़ बड़ोदा में हैं और आप ATM card चाहते हैं तो आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले तो आपका बैंक ऑफ़ बड़ोदा में अकाउंट होना चाहिए।
  • इसके बाद आपको बैंक जा कर एटीएम फॉर्म भरना होगा जिसके साथ कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट लगा कर बैंक में जमा करने होंगे जिसके बाद आपका एटीएम कार्ड आपके घर डिलीवर कर दिया जाएगा।
  • एटीएम कार्ड आने के लिए 8 दिन तक लग सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें

  • एटीएम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले Playstore से Bob world app डाउनलोड करना होगी।
  • इसके बाद log in करें।
  • Login करने के बाद आपको नीचे Cards का ऑप्शन शो होगा। आपको उस cards के ऑप्शन को ओपन करना है।
  • फिर debit card request को ओपन करें।
  • अब अपने कार्ड के प्रकार यानिकी टाइप को चुने।
  • जरुरी जानकारी भरें तथा कन्फर्म बटन का चयन करें।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा के एटीएम के प्रकार

कार्ड का नामएटीएम से पैसे निकालने
की लिमिट
ऑनलाइन शॉपिंग
पर खर्च की लिमिट
BOB रुपे क्लासिक कार्ड25,000 रुपए प्रतिदिन50,000 रुपए प्रतिदिन
BOB वीजा क्लासिक कार्ड25,000 रुपए प्रतिदिन50,000 रुपए प्रतिदिन
BOB मास्टर क्लासिक कार्ड25,000 रुपए प्रतिदिन50,000 रुपए प्रतिदिन
BOB रुपे-एनएमसी डेबिट कम प्रीपेड कार्ड50,000 रुपए प्रतिदिन1 लाख रुपए प्रतिदिन
BOB रुपे प्लेटिनम डीआई कार्ड50,000 रुपए प्रतिदिन1 लाख रुपए प्रतिदिन
बड़ौदा मास्टर प्लेटिनम डीआई कार्ड50,000 रुपए प्रतिदिन1 लाख रुपए प्रतिदिन
BOB वीजा प्लेटिनम कार्ड50,000 रुपए प्रतिदिन2 लाख रुपए प्रतिदिन
BOB रुपे सेलेक्ट डेबिट कार्ड1.5 लाख रुपए प्रतिदिन5 लाख रुपए प्रतिदिन
बड़ौदा वीजा व्यापार बिजनेस कार्ड2 लाख रुपए प्रतिदिन5 लाख रुपए प्रतिदिन

FAQs

Sbi एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

Sbi एटीएम कार्ड  7 से 15 दिन के में आता है।

Pnb एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

Pnb एटीएम कार्ड 10 से 15 दिन में आता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment