महाराणा प्रताप के हाथी का क्या नाम था?

महाराणा प्रताप के हाथी का क्या नाम था?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

महाराणा प्रताप के हाथी के बारे में जानने से पूर्व आइये जानते हैं कि महाराणा प्रताप कौन थे? महाराणा प्रताप केवल एक ऐसे राजा थे जिन्होंने मुगल बादशाह अकबर के अधीन रहना स्वीकार नहीं किया। इनका जन्म 9 मई, 1540 को राजस्थान में हुआ था। हम सभी ने महाराणा प्रताप के प्रिय घोड़े चेतक के बारे में कही न कही सुना ही है और महाराणा प्रताप के हर लेख में चेतक का जिक्र किया जाता है। उनका घोड़ा अनोखा था उसमें संवेदनशीलता, वफ़ादारी और बहादुरी कूट-कूटकर भरी हुई थी। यह तो हो गयी महाराणा प्रताप के प्रिय घोड़े चेतक की बात आइये अब जानते हैं कि महाराणा प्रताप के हाथी का क्या नाम था?

महाराणा प्रताप के हाथी का क्या नाम था?

महाराणा प्रताप के हाथी का नाम रामप्रसाद था जो की उन्हें बड़ा प्रिय था। यह हाथी भी चेतक की तरह अपनी स्वामी भक्ति और विलक्षण प्रतिभाओं के लिए प्रसिद्ध था। रामप्रसाद बहुत ही समझदार और ताकतवर हाथी था उसने हल्दीघाटी के युद्ध में अकेले ही अकबर के 13 हाथियों को मार गिराया था। जब यह युद्ध चल रहा था तब अकबर की दो मांग थी एक तो वह महाराणा प्रताप को चाहता था और दूसरा उनका हाथी रामप्रसाद चाहता था।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment