महात्मा गांधी पर निबंध 200 शब्दों में

महात्मा गांधी पर निबंध 200 शब्दों में

No Comments

Photo of author

By Mridul Navgotri

अधिकांश परीक्षाओ में पूछा जाता है कि महात्मा गांधी पर निबंध 200 शब्दों में लिखिए, अगर आप भी गांधी जी पर निबन्ध लिखना चाहते हैं तो इस लेख की मदद ले सकते हैं।

महात्मा गांधी पर निबंध 200 शब्दों में

महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचन्द गांधी था, इन्हें इनके कार्यो के कारण महात्मा कहा जाता है, रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा इन्हें एक पत्र में “महात्मा” गाँधी कह कर संबोधित किया गया था। इनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था तथा इनका जन्म स्थान गुजरात, पोरबंदर है। इनके पिता का नाम करमचंद गाँधी तथा माता का नाम पुतलीबाई था। गाँधी जी शिक्षा को आवश्यक मानते थे तथा देश के हर नागरिक को शिक्षित होना चाहिए ऐसी इनकी इच्छा थी। इन्होने अल्फ्रेड हाई स्कूल, राजकोट से पढाई की थी तथा यूनिवर्सिटी कॉलेज, लन्दन से वकालत की डिग्री प्राप्त की थी। भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के प्रमुख नेता रहे महात्मा गाँधी ने देश को अंग्रेजो से आज़ाद करने के लिए कई आन्दोलन किये थे जिसमे भारत छोड़ो आन्दोलन सबसे ज्यादा प्रसिद्द रहा है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

इन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा था पर यह हमेशा अहिन्सा का ही पालन करते थे। यह शाकाहारी थे तथा उपवास के महत्व को सभी को समझाया करते थे। देश के लोगो में आज़ादी के लिए जोश भरने वाले तथा समूह में काम करने और अहिंसा का साथ देने वाले गाँधी जी को राष्ट्रपिता का दर्जा प्राप्त है।

यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेता भी रह चुके हैं, गाँधी जी हमेशा स्वदेशी नीति को अपनाते थे और अंग्रेजी वस्तुओं का बहिष्कार किया करते थे इसीलिए उन्होंने असहयोग आन्दोलन की शुरुवात भी की थी जिसे काफी लोगो का सहयोग मिला था। इन्होने अस्पृश्यता, शराब, अज्ञानता और गरीबी के खिलाफ भी आन्दोलन किये और लोगो को जागरूक करने का काम किया था। ३० जनवरी, १९४८ को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment