पत्नी के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ – Happy anniversary wishes for wife

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

Happy anniversary wishes for wife: जब एक कपल की शादी होती है तो उनकी आंखों में भविष्य के लिए कई सपने भरने लगते हैं। हिंदू धर्म में, विवाह को सोलह संस्कारों में से एक माना जाता है, जिसके दौरान युगल आपसी सहयोग प्रदान करने का संकल्प लेते हैं। पति-पत्नी दोनों के लिए एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाना जरूरी है। अक्सर, केवल पति ही सम्मान मांगता है, इससे बचना चाहिए। पति-पत्नी के बीच एक सफल रिश्ता तभी संभव है जब दोनों पक्ष एक-दूसरे का परस्पर सम्मान करें। विवाह एक ऐसा बंधन है जो नई खुशियों, जिम्मेदारियों के साथ शुरू होता है। हर साल में एक दिन ऐसा आता है जब पति पत्नी विवाह की वर्षगांठ मनाते हैं एक दुसरे को बधाई देते हैं साथ में ज्यादा समय बिताते हैं। अगर आप भी अपनी विवाह की वर्षगांठ पर पत्नी को बधाई देना चाहते हैं तो आपको इस लेख में बहुत सी पत्नी के लिए शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं, Anniversary Wishes, Patni Ke Liye Anniversary Shayari, वेडिंग एनिवर्सरी विशेस फॉर वाइफ इन हिंदी, सालगिरह स्टेटस, शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश मिल जाएँगे।

विवाह की वर्षगांठ पर पत्नी को बधाई

खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसा साथी बनाया होगा,
न जाने कौन सी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा !

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

हर रात के चाँद का है नूर आपसे,
हर सुबह की ओस का गुरूर है आपसे,
हम कहना तो नहीं चाहते,
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।
मेरी ज़िन्दगी में आने का शुक्रिया…
आपको हमारी शादी की सालगिरह की ढेरों बधाइयाँ!


ज़िंदगी में ख़्वाहिश बस इतनी सी हैं कि, साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी खत्म ना हो, सालगिरह मुबारक हो…

Anniversary Wishes
पत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई

रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे यूं ही उम्र भर की मोहब्बत मांगते है!
अपनी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !

Anniversary Wishes

एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,
तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ
Happy Wedding Anniversary My Love

शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश

एक दिन आप हमारी ज़िन्दगी में आई और
कब हमारी ज़िन्दगी बन गए हमें पता न चला…
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरी जान

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है !
Happy Anniversary My Jaan!

इक चांद का एक चांदनी से रिश्ता जो कहलाता हैं, ये पति-पत्नि का रिशअता सुख-दुख में साथ निभाता है, Happy Anniversary My Jaan!

चाँद सितारों की चमक से भी ज्यादा तेज़ है तुम्हारे चेहरे पर, क्या चाहिए और ज़िंदगी में, जब मिल गई हो तुम मुझे पत्नी के रुप में! शादी की सालगिरह मुबारक।

तुम मेरी जिंदगी हो, तुम्हारे बिना मैं एक पल के लिए भी
अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकता,
मेरी प्यारी पत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई

इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से नही जाता
Happy Wedding Anniversary
Love you Forever

मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें हमारे साथ हो, बस यही तमन्ना है कि ज़िंदगी भर मेरे हाथ में तुम्हारा हाथ हो। शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई।

ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम मेरे संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराये हम चाहे जैसा भी हो पल,
खुशियां लेकर आये अपना आने वाला कल !

शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश

कई जन्मों तक हमारा रिश्ता यूँ ही बना रहे,
खुशियां हमारे जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से हमारा रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

Wedding Anniversary Quote
विवाह की वर्षगांठ पर पत्नी को बधाई हिन्दी में

है जिंदगी माना दर्द भरी;
फिर भी इसमें ये राहत है;
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी;
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है
सालगिरह मुबारक हो

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं…
सालगिरह मुबराक!!

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहें।
Happy marriage anniversary

शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश

पहली नजर का प्यार हो आप,
अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप,
दिल की हर धड़कन की सांस हो आप,
शादी की सालगिरह की मुबारक बात !

हमारी शादी का पहला माइलस्टोन का पहला माइलस्टोन पूरा हो गया है। हम ऐसे ही कई सालों तक साथ रहें। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे…
हैपी ऐनिवर्सरी।

धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये आपको
मेरी जिंदगी मेरी सांसें तुमसे है!
Congratulations On Our Wedding Anniversary!

तुझे रखना अपने ख्यालों में, ये मेरी आदत है ।
कोई कहता इश्क, तो कोई कहता इबादत है…
Happy Anniversary To My Loving Wife !

जीवन की पहली किरण हो आप,
सात जन्मों का साथ हो आप,
मेरे विश्वास के नीव हो आप,
हमारी शादी की सालगिरह मुबारक हो !

चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
मेरे प्रिय पति को शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं !

वेडिंग एनिवर्सरी विशेस फॉर वाइफ इन हिंदी

दिया संग बाती जैसे,
आप दोनों की जोड़ी,
जचती हैं कुछ वैसे…!!

एक-दूजे के भरोसे से बना ये प्यार का रिश्ता हमारा
सलामत रहे हमेशा…
अपनी शादी की वर्षगाँठ की आपको ढ़ेरो बधाइयाँ !

हर समस्या का समाधान हो तुम,
हर मौसम की बहार हो तुम,
मेरे जीवन का सार हो तुम,
शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो आपको !
I Love You Sweetheart!

इस प्यार मोहब्बत के रिश्ते में ख़ुशियों की भरमार हो,
यूं ही जन्म जन्मांतर तक तेरा मेरा साथ हो,
बस यही है मेरी आखिरी ख़्वाहिश जब लूं
आखिरी सांस तब तू मेरे पास हो।।।

जीना क्या है तुमने ही समझाया,
खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर,
जीसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया…
Happy Wedding Anniversary my Wife

आज हमारी शादी की सालगिरह है,
इस मौके पर मैं अपनी प्यारी पत्नी को
शादी की सालगिरह की मुबारक बाद देता हूँ !

खाओ, पिओ, खुश रहो, शादी की सालगिरह आई है,
कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने, अपनी हसीन दुनिया बनाई है…!!

ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है
कि साथ मेरा-तुम्हारा तब तक हो,
जब तक की ये ज़िन्दगी ख़तम ना हो !
I Love You Sweetheart!

बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।

खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा
हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ

हर काग़ज़ तेरी तारीफ़ से भर डाला, पर फिर ख्याल आया कहीं पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए। शादी की शुभकामनाएं आपका दीवाना।

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो !

जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Happy Anniversary

मेरी जिंदगी में आई तुम तभी से खो गया,
होश आया तो खुशी में रो गया,
तेरे साथ ऐसी लागी लगन कि
समय का पता ही ना चला।
शादी की शुभकामनाएं मेरी प्यारी पत्नी।।।

प्यारी अर्धांगिनी को शादी के सालगिरह के विशेष अवसर पर
मेरे दिल की अनंत गहराइयों से ढेर सारी मंगलकामनाएं।

तू मेरा हमसफ़र मेरा दिलदार है,
तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है
जनम -जनम तू मेरा ही बने,
बस खुदा से यही दरकार है
Happy Wedding Anniversary my Better half

गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं!!
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी हम रूठे,
थोड़ी सी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो !

चाहतें अपनी बनी रहें,
प्‍यार अपना बना रहे,
साथ मनाएं हम हर सालगिरह,
इतना रिश्‍ता अपना अटूट बना रहे।
Happy Wedding Anniversary

मैं एक ऐसा दरिया हूं जो अकेला बह नहीं पाया,
अकेले बहने की सारी कोशिश भी नाकाम रही,
मैं तेरे साथ के बिना कहीं ठहर नहीं पाया,
गुजारे वक्त को लिखने में सदा मशगूल रहा हूं मैं,
यही बस एक वजह है जो ज़ुबान से कह नहीं पाया,
लो आज मैं कहता हूं आई लव यूं…

सालगिरह स्टेटस

मेरी हर दुआ में तुम हो, मेरी हर चाहत तुमसे हो, तुम हो तो मैं हूं, तुम नहीं तो मैं मैं नहीं, बस यही तमन्ना है मेरी रब से जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले खुश रहें आप हमेशा, हैप्पी एनिवर्सरी

मेरी प्यारी पत्नी को दिल की गहराइयों से शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जन्नत बनाया
मेरे कदम-से-कदम चलकर,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया !
Happy Marriage Anniversary To My Wife

उदास ना होना हम हमेशा आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के आपके पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करों,
हम आपके हर पल में आपका एहसास हैं !
आपको सालगिरह की बधाई !

तुम्हारे साथ ने मेरी जिंदगी को नया रंग दिया है।
मेरी तरफ से तुम्हें शादी सालगिरह की ढेरों बधाई।

मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही
मेरे दिल की बात समझ जाती हो…
Happy Wedding Anniversary Jaan

Wedding Anniversary shayari
पत्नी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

तुम्हारे आने से पूरे हुए हैं
हर वो सपने जो मैंने थे सजाए,
आज शादी की सालगिरह है तो मैं
तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

मेरी हर ख़ुशी, हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी हर साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकता तेरे बिना,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं !
I Love You & Happy Wedding Anniversary!

सात वचनों को निभाया है,
रिश्ते को आपने बखूबी निभाया है,
हर जन्म बस बना रहे हमारा रिश्ता,
आज यही दुआ में मैंने माँगा है !

अपनी शादी की सालगिरह पर लेख

1 / 2

क्षमा करें, मेरी गलती हुई। मैंने आपके प्रश्न को सही ढंग से समझा नहीं। नीचे दिए गए लेख में पति के लिए पत्नी को समर्पित किया गया है।

पति का पत्नी को लेख:

प्यारी पत्नी,

आज हमारी शादी की सालगिरह है और में बहुत खुश हूँ। मुझे बड़ी ख़ुशी है कि मुझे तुम्हारे जैसी पत्नी मिली जो मेरा इतना ख्याल रखती है। मेरी कामना है कि तुम हमेशा खुश रहो और स्वस्थ्य रहो। मैं कहना चाहता हूँ कि तुम्हारी समझदारी, आदर्शवाद, और स्नेह से मुझे बहुत प्रभावित करता है। तुम मेरे साथ हमेशा रहती हो, चाहे वह कैसी भी परिस्थिति हो। तुमने मेरे सपनों का साथ दिया है और मुझे सहारा दिया है जब मैं कमजोर महसूस करता हूं तुम मेरी ताकत बनी हो। तुम मेरी जरूरतों को समझती हो और मुझे समर्थन देने के लिए हमेशा तैयार रहती हो। तुमने ही मुझे एक बेहतर इंसान बनाने में मदद की है। इस साल हमने साथ में अनेक सुखद और यादगार पल बिताएं हैं। हमने मिलकर अनेक सपने पूरे किए हैं और नए सपनों को प्रारंभ किया है। हमने साथ में मुसीबतों का सामना किया है और एक दूसरे का साथ दिया है। मेरी प्यारी पत्नी, आज मैं तुम्हें धन्यवाद देना चाहता हूँ क्योंकि तुम मेरे जीवन की महत्वपूर्ण हिस्सा हो। मैं अपने आप को धन्य मानता हूँ कि मैं तुम्हारा पति हूँ।

तुम्हारे प्यार और साथ हमेशा कायम रहे। विवाह की वर्षगांठ की बहुत बहुत बधाई हो।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment