आज का प्रश्न है मौखिक अभिव्यक्ति का माध्यम क्या है? तो आइये जानते है इस प्रश्न का उत्तर क्या होगा। साथ ही जानेंगे कि मौखिक अभिव्यक्ति किसे कहते हैं?
मौखिक अभिव्यक्ति किसे कहते हैं?
जब भी कोई अपने विचारो को बोल कर व्यक्त करता है तो उसे मौखिक अभिव्यक्ति कहते हैं,मौखिक अभिव्यक्ति में बोलना, चिल्लाना, गाना गाना, भजन गाना आदि शामिल है, जो मौखिक अभिव्यक्ति का प्रयोग अच्छे से करता है उन्हें उपयुक्त वक्ता कहा जा सकता है। एक अच्छा वक्ता होने के लिए आपको भाषा को सहूलियत से उपयोग करते आना चाहिए, शुद्ध शब्दों का उपयोग करने की कला होना चाहिन गाना आदि भाषा से नही है, भाषा का अर्थ है कि परिस्थिति के अनुसार अपनी भाषा के स्वरों को उच्च तथा निन्म करना तथा कटाक्ष के साथ वाक्यों को प्रदर्शित करना आदि।
मौखिक अभिव्यक्ति का माध्यम क्या है?
मौखिक अभिव्यक्ति का माध्यम भाषा को माना गया है क्योकि भाषा की शिक्षा ही आपको आपके विचारो को व्यक्त करने की क्षमता देती है, तथा आप अपने शब्दों को सही तरह से प्रयोग कर किसी भी तरह ही मांग को पूरा करवा सकते हैं, न्याय पा सकते हैं, और अपनी प्रभावी छवि निर्मित कर सकते हैं। इसीलिए वाणी को जादू कहा गया है।
मौखिक अभिव्यक्ति के निम्नलिखित रूप
- काव्य-पाठ
- चित्रवर्णन
- कार्यक्रम-संचालन
- अंत्याक्षरी
- टेलीफोन-वार्ता
- कहानी कहना
- समाचार-वाचन
- भाषण
- घटना-वर्णन
- चुटकुले
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- भाषा को सहूलियत से बरतने से क्या अभिप्राय है?
- विश्व में सबसे ज्यादा कौन सी भाषा बोली जाती है?
- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ समझाइए