प्रश्न – भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद अपने राज्यों को पंचायती राज के प्रारंभ करने का निर्देश देता है?
भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद अपने राज्यों को पंचायती राज के प्रारंभ करने का निर्देश देता है?
भारत के संविधान का अनुच्छेद 40 अपने राज्यों को पंचायती राज के प्रारंभ करने का निर्देश देता है. इस अनुच्छेद के माध्यम से राज्य अपनी ग्राम पंचायतो को व्यवस्थित करता है तथा स्वशासन की इकाइयों के रूप में कार्य को पूर्ण करने तथा किसी भी प्रकार की आवश्यकता की पूर्ति करता है। यह अनुच्छेद 1992 में एक संविधान संशोधन द्वारा पेश किया गया था तथा शहरी और उपनगरीय नगर पालिकाओं के बाद आया था। देश में इन अधिक विकेंद्रीकृत प्रशासन को लागू करने से पहले इन पर अध्ययन किया गया तथा इनकी त्रुटियों को समझा गया फिर इसे लागू किया गया। यह अनुच्छेद हमारे देश के संविधान के नीति निर्देशक सिद्धांतों को सुनिश्चित करने का काम करता है तथा ग्राम पंचायतों को व्यवस्था बनाने में सहयोगी है। वेसे तो भारत में प्राचिन काल, मध्यकाल तथा वर्तमान काल में भी व्यवस्था में पंचायती राज के अवशेष मिले हैं। जिस प्रकार नगरपालिकाओं के द्वारा शहरो का स्वशासन चलता है उसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों का स्वशासन पंचायती राज संस्थाओं के द्वारा चलाया जाता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –