नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करने वाले है सरपंच पद के बारे में, सरपंच शब्द तो आप ने सुना ही होगा यदि आप सरपंच पद के बारे में नही जानते है तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढियेगा और साथ ही हम आपको यह भी बताएँगे की सरपंच अपना त्यागपत्र किसे देता है?
सरपंच
सरपंच के कार्य जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आखिर सरपंच होता है? यदि आपको इसकी जानकारी नही है कि सरपंच किसे कहते है? तो आपको बतादे की पंचायत के अध्यक्ष को सरपंच भी कहा जाता है। एक सरपंच ग्राम प्रधान होता है,तथा सरपंच को ग्राम-स्तरीय संवैधानिक निकाय द्वारा चुना जाता है। आसान भाषा में कहे तो सरपंच या ग्राम पंचायत का अध्यक्ष राज्य अधिनियम के आधार पर वार्ड के सदस्यों द्वारा चुना जाता है। गाँव के विकास की जवाबदारी सरपंच की होती है, गाँव के लोगो तक उनकी बुनियादी जरुरतो को पहुचाना उन्हें स्वच्छता, जल, बिजली तथा चिकित्सा जैसी सेवाएं प्रदान करना सरपंच के कार्य होते हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!सरपंच अपना त्यागपत्र किसे देता है?
सरपंच अपना त्यागपत्र पंचायत समिति के विकास अधिकारी को देता है। जिस तरह शहरों में पार्षद होते वेसे ही गाँवों में सरपंच होते है जो 5 वर्ष के लिए चुने जाते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –