वालंटियर का काम क्या होता है

वालंटियर का काम क्या होता है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि वालंटियर को हिंदी में क्या कहते हैं तथा वालंटियर का काम क्या होता है?

वालंटियर को हिंदी में क्या कहते हैं? (Volunteer Meaning In Hindi)

  • स्वयंसेवक
  • स्वयंसेवी
  • जो अपनी इच्छा से सेना में भरती हो
  • स्वेच्छाकर्मी

वालंटियर का काम क्या होता है?

वालंटियर उन्हें कहा जाता है जो बिना किसी स्वार्थ के, तथा दबाव के बिना लोगों की सेवा करते हैं। यह किसी संस्थान से जुड़े हो सकते हैं। उस व्यक्ति को भी वालंटियर कहा जा सकता है जो अकेला ही लोगों की सेवा के लिए उपस्थित रखता है। यह निशुल्क रूप से कार्य करते हैं। एक वालंटियर का निश्चित कार्य नहीं होता है वह आवश्यकता के अनुसार सेवा प्रदान कर सकता है। जैसे – गरीबो की मदद करना, चिकित्सा सेवा पहुचाना, लोगों को खतरे से बाहर निकालना, जरूरतमन्दो तक आवश्यक वस्तुए पहुचाना तथा देशहित में कार्य करना।

शब्द का उदाहरण

  • कोरोनो काल में स्‍वयंसेवको ने जरुरतमन्दो की काफी मदद की थी।
  • स्‍वयंसेवक कभी भी पैसो के लिए कार्य नहीं करता है।
  • एक वालंटियर कभी भी किसी की मदद करने में पीछे नहीं रहते हैं।
  • हमारे गाँव में बहुत से स्वयंसेवक है जो आवश्यकता होने पर तुरंत आ जाते हैं।

FAQs

वालंटियर की स्पेलिंग क्या है?

वालंटियर की स्पेलिंग Volunteer है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment