नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप सकुशल होंगे। हर किसी के घर में प्राथमिक उपचार पेटी होना बहुत जरूरी है ।आज के इस आर्टिकल में हम यही जानने वाले हैं कि प्राथमिक उपचार पेटी क्यों आवश्यक है? साथ ही प्राथमिक उपचार पेटी के बारे में भी आपके साथ जानकारी साझा करने वाले है।
प्राथमिक उपचार पेटी क्यों आवश्यक है?
प्राथमिक उपचार पेटी का होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यह चोटिल हुए इंसान के जीवन रक्षण की तरह काम कर सकती है। प्राथमिक उपचार पेटी का मुख्य उद्देश्य क्षतिग्रस्त इंसान को कम समय में जल्द से जल्द उपचार प्रदान करना होता क्योंकि हर किसी के घर से हॉस्पिटल थोड़ी दूरी पर स्थित होता है जब तक हो सकता है कि इंसान को लगी चोट के कारण उसका ज्यादा खून बह जाए या किसी छोटी मोटी बीमारी जेसे सिर दर्द बुखार आदि से ग्रस्त इंसान को रात के समय आप अस्पताल ले जाने में और सक्षम हो जब आप साथ में उपचार पेटी में रखी टेबलेट का प्रयोग कर बीमार इंसान को आराम पहुंचा सकते है। प्राथमिक उपचार पेटी के तीन मुख्य उद्देश्य होते हैं इसमें पहला है जीवन संरक्षण दूसरा होता है रोगमुक्त होने में सहायता करना एवं तीसरा स्थिति को ज्यादा खराब होने से बचाना।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –