आज आप जानेंगे कि प्रदोष काल का समय क्या होता है?
प्रदोष काल का समय क्या होता है?
प्रदोष काल का समय होता है सूर्यास्त के 45 मिनट पहले और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद, यह समय प्रदोष काल कहलाता है। अगर आपको सूर्यास्त का समय पता करना है तो आप अखबार या टीवी की सहायता ले सकते हैं यहा पर आपको प्रतिदिन के सूर्यास्त का समय बताया जाता है जिसके द्वारा आप प्रदोष काल निकाल सकते हैं और भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं।
इस काल में आप शिव, माता पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगा जल से स्नान कराकर बिल्व पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, फल, पान, सुपारी, लौंग और इलायची चड़ा कर प्रसन्न कर सकते हैं जिससे की आपकी बहुत सी समस्याए हल हो जाएगी जैसे आपका काम में मन लगने लगेगा और बिजनेस में भी स्थिरता आने लगेगी, रुके हुए काम पूर्ण हो जाएँगे आदि।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –