आज आप प्रति व्यक्ति आय किसे कहते हैं इस प्रश्न के उत्तर की तलाश है तो आपको इस प्रश्न उत्तर यहाँ निचे मिल जाएगा।
प्रति व्यक्ति आय किसे कहते हैं?
प्रति व्यक्ति आय को औसत आय भी कहते हैं, यह किसी भी क्षेत्र में रह रहे लोगो की औसत आय होती है यानिकी क्षेत्र में रह रहे सभी लोगो की कम ज्यादा आय के योग को उस क्षेत्र की जनसंख्या से भाग दे आकर औसत आय निकली जाती है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!यह उस क्षेत्र के लोगो की आर्थिक स्थिती को दर्शाने का काम करती है। यह विकास और जीवन स्तर को समझने के लिए उपयोग की जाती है क्योकि इसके द्वारा देश, प्रान्त या शहर के मानव विकास की जानकारी मिलती है अगर क्षेत्र की प्रति व्यक्ति आय किसी अन्य क्षेत्र से कम है तो वह कम विकसित होगा और वहा के लोगो के पास खर्च करने के लिए या निवेश करने के लिए भी कम धन होगा। पर कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि प्रति व्यक्ति आय पूर्ण रूप से विकास का सुचनांक नही हो सकती है क्योकि हो सकता है कि उस क्षेत्र की प्रति व्यक्ति आय कम तथा मौद्रिक मुल्य अधिक हो जिस कारण केवल प्रति व्यक्ति आय को विकास का सुचक मानना गलत है।
प्रति व्यक्ति आय का सूत्र
प्रति व्यक्ति आय = क्षेत्रफल की कुल आय÷ कुल जनसंख्या
उदाहरण –
एक क्षेत्र में 10 लोग रहते है उनमेसे 5 लोग की आय 1000 है तथा 3 लोगो की आय 3000 है और 2 व्यक्ति की आय 5000 है तो उस क्षेत्र की प्रति व्यक्ति आय 2400 होगी।
(5*1000)+(3*3000)+(2*5000) / 10 = 2400
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –