प्री वेडिंग शूट क्या होता है

प्री वेडिंग शूट जाने का बना रहे हैं प्लान! तो इन बातों का जरुर रखें ध्यान

No Comments

Photo of author

By Gouri

प्री वेडिंग शूट का चलन काफी बड़ गया है और अब लगभग हर कपल शादी से पहले प्री वेडिंग शूट जरुर करवाता है। यह शादी से जुड़ी यादों को खुबसुरत बनाता है और रिसेप्शन में आप इन फोटोज को लगाकर वेन्यू को सुंदर बना सकते हैं जो लोगों को काफी पसंद भी आते हैं। इस समय को कपल काफी एन्जॉय भी करते हैं और इस समय पर ली गयी फोटो और विडियो को एडिट कर शानदार एल्बम बनाया जा सकता है और मेमोरी के तोर पर भी इस्तेमाल की जाती है।

यदि आप भी प्री वेडिंग शूट का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए, आज हम इन्ही बातों के बारें में बताने वाले हैं जो आपके प्री वेडिंग शूट को शानदार बना सकते हैं। और अपने प्री वेडिंग शूट को काफी शानदार बना सकते हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

छोटी-छोटी चीजें प्री वेडिंग शूट को शानदार बना सकती है यदि समय पर उन पर ध्यान दिया जाएँ और अमल किया जाएँ। प्री वेडिंग शूट शादी के पहले किया जाता है इस लिए इसका नाम प्री वेडिंग शूट रखा गया है और इनको यादों के रूप में सहेज कर रख लेते हैं।

फोटोग्राफर का चयन

सबसे महत्वपूर्ण है कि आप एक ऐसे फोटोग्राफर को चुने जिसके पास लेटेस्ट कैमरा हो, उसने पहले कई प्री वेडिंग शूट किये हो जिससे कि उसे अच्छे पोज़ और लोकेशन का आईडिया हो, यह अनुभवी और क्रिएटिव हो ताकि अच्छे फोटो क्लिक कर सके। फोटोग्राफर के साथ एक प्रोफेसनल एडिटर भी हो जो आपके फोटो को और निखर सकें तथा विडियो को एडिट कर सकें। फोटोग्राफर के पुरानी किसी शूट के फोटो देख कर सुनिश्चित करें कि वह अपने काम एक्सपर्ट है।

प्री वेडिंग शूट के लिए जरुरी सामान

  • लोकेशन के अनुसार नये साफ़ कपड़े
  • ज्वेलरी
  • टिश्यू
  • मेकअप किट
  • फर्स्ट एड पाउच
  • खाना-पानी
  • दरी, चादर, टॉवल, रुमाल

यह तो वह जरुरी सामान है जो आपको अपने साथ लेकर ही जाना है पर कुछ ऐसी सामग्री भी है जो आपके शूट को शानदार बना सकती है और उसम चार चाँद लगा सकती है।

  • छाता
  • कलर स्मोक
  • फायर वर्क्स
  • घड़ी
  • जूते
  • केप आदि।

इन्टरनेट पर पोज़ तलाशे

एक प्री वेडिंग शूट में सबसे जरुरी है कि आपको पोज़ पता होना चाहिए वरना आपका कीमती समय भी जाया हो सकता है और आप अच्छे फोटो क्लिक करवाने में सफल नहीं हो पाएँगे। इसीलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि प्री वेडिंग शूट पर जाने से पहले इन्टरनेट की मदद से शानदार पोज़ खोज ले और उन्ही में फोटो क्लिक करवाए।

आप मन से भी और फोटोग्राफर के अनुसार फोटो लेने कि कोशिश भी करें ताकि आपके पास आपकी पसंद का भी एक कलेक्शन हो और ऐसा करने से आप नए पोज़ में भी फोटो खिचवा सकते हैं।

बेहतर लोकेशन चुनें

प्री वेडिंग शूट के लिए आप एक से अधिक लोकेशन का चयन करें ताकि आपके पास डिफरेंट तरह के फोटो का एल्बम तैयार हो सकें। यदि लोकेशन दूरी पर है तो भी समय निकाल कर वहां जाने का प्रयास करें और यदि आपके आपपास ही ऐसी जगह है जहाँ शानदार फोटो आ सकते हैं तो इसे ही फाइनल करें। वर्तमान में आपको कई ऐसी जगहें मिल जाएंगी जहां आप रेंट दे कर अलग अलग तरह की लोकेशन पा सकते हैं और शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं। कम भीड़ वाली जगह का ही चयन करें ताकि आपको फोटो लेने में हिचक न हो और डॉन कम्फर्ट महसुस करें।

यह भी पढ़ें

0Shares

Leave a Comment