आज आप जानेंगे कि मूल्य फ्लोरिंग का क्या अर्थ है?
मूल्य फ्लोरिंग का क्या अर्थ है?
मूल्य फ्लोरिंग यानिकी Price Floor वह मूल्य है जो यह निर्धारित करता है कि वस्तु की सबसे कम कीमत क्या हो सकती है। अर्थात यह मूल्य नियन्त्रण का काम करता हैं जो सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है। किसी भी वस्तु की कीमत की निचली सीमा इसलिए तय की जाती है क्योकि उत्पादन करने वाले को कम से कम उसकी लागत प्राप्त हो सके।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!सरकार किसानो के लिए मूल्य फ्लोरिंग की व्यवस्था करती है ताकि किसानो को आर्थिक नुकसान ना उठाना पड़े, अगर किसानो को इस प्रकार की सुविधा न मिले तो बाज़ार में फसल आदि की कमी हो सकती है। इसीलिए सरकार मूल्य फ्लोरिंग यानिकी Price Floor निर्धारित करती है ताकि देश में खाद्यान्न की कमी न हो जाएँ। अगर बाज़ार में किसी प्रकार की फसल अधिक आ जाती है तो उसके भाव में गिरावट होने लगती है तथा अगर उसकी मांग में भी कमी होतो किसान से वह फसल सरकार इस निम्न भाव पर खरीद लेती है जिसे समर्थन मूल्य कहा जाता है और फिर उस फसल का संग्रहण कर अपने स्तर पर उसका उपयोग करती है जैसे किसी योजना के तहत गरीबो तक पहुचाना आदि।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –