फूलो के गार्डन बड़े ही मनमोहक होते हैं, यहाँ घूमना फोटो लेना हर किसी को पसंद होता हैं और यह देखने में भी काफी सुंदर होते हैं। क्या जानते हैं कि एशिया में फूलों का सबसे बड़ा गार्डन कहां स्थित है? अगर नही तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े।
एशिया में फूलों का सबसे बड़ा गार्डन कहां स्थित है?
एशिया में फूलों का सबसे बड़ा गार्डन श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के किनारे जबरवन पहाड़ियों की गौद में है। यह 15 हेक्टेयर में फैला हुआ गार्डन है, जिसे सन 2008 में ट्यूलिप गार्डन के तौर पर विकसित किया गया था जिसे उस समय के मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने खुलवाया था। इस गार्डन में 10 लाख से अधिक फूल है, यह जम्मू कश्मीर की खुबसूरत जगहों मेसे एक है जो इन लाखो फूलो के कारण आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस गार्डन को खोलने का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना था। इस गार्डन में सबसे ज्यादा ट्यूलिप के फूल है पाए जाते हैं जो लगभग चार सप्ताह तक रहते हैं फिर नए फूल आ जाते हैं। इस गार्डन में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि मई के महीने में होती है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –