भारत की सबसे बड़ी तितली का नाम क्या है?

भारत की सबसे बड़ी तितली है गोल्डन बर्डविंग तितली! उत्तराखंड के एक कस्बे में पाई जाती है

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

India’s largest butterfly: क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे बड़ी तितली का नाम क्या है? यदि नहीं तो आप सही जगह पर आये हैं।

भारत की सबसे बड़ी तितली का नाम क्या है? (India’s largest butterfly)

भारत की सबसे बड़ी तितली का नाम गोल्डन बर्डविंग तितली (Golden Birdwing Butterfly) है। जब यह अपने पंख फैलाती है तब 190mm तक चोड़ी हो जाती है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के दीदीहाट कस्बे में इस तरह की तितलियाँ पाई गयी है। नर गोल्डन बर्डविंग तितली 106 मिमी. पंखों के साथ वानखर तितली संग्रहालय में मोजूद है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

तितलियाँ किट वर्ग के अंतर्गत आती है यह देखने में बहुत ही सुंदर होती। यह अलग-अलग आकार तथा रंगों जैसे लाल , पीले , हरे , सफेद आदि में पाई जाती है। यह फूलो पर मंडराती है और मधुपान करती है। जन्म के लिए यह पहले कैटरपिलर लार्वा बनती है इसके बाद यह तितली में बदलती है। तितली अंडे देती है, यह ठंडे खून वाला जिव है इसीलिए गर्म क्षेत्रो में यह ज्यादा पाई जाती है। इसके सिर पर एंटीना होता है जिसके द्वारा गंध पहचानती है तथा पैरो से स्वाद लेती है, यह पृथ्वी पर अन्टार्क्टिका छोड़ कर हर जगह पाई जाती है। इनकी उम्र एक वर्ष तक हो सकती है। बच्चो से ले कर बड़ो तक हर किसी को तितलियाँ पसंद होती है क्योकि यह देखने में काफी सुंदर होती है और आकर्षक लगती है जिस कारण बच्चे भी इन्हें देख कर इन्हें पकड़ने की कोशिश करते है।

india ki sabse badi titli
भारत की सबसे बड़ी तितली

FAQs


दुनिया की सबसे बड़ी तितली कौन है?

यदि भारत की सबसे बड़ी तितली का नाम जान ही लिया है तो यह इच्छा भी जरूर होगी कि दुनिया की सबसे बड़ी तितली का नाम भी जान ही लिया जाए। तो दोस्तों दुनिया की सबसे बड़ी तितली है जायंट बर्डविंग। यह तितली सोलमन आईलैंड्स पर पाई जाती है। यह मादा तितली जब पंख फैलाती है तो उसका साइज 12 इंच से ज्यादा होता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment