रबर के टायरों में छोटे-छोटे बाल क्यों होते हैं?

क्या है टायरों में छोटे-छोटे बाल की वजह! कंपनी क्यों बनाती है यह बाल?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

एक वाहन कई तरह की चीजो से मिर्मित होता है, और जब भी कोई व्यक्ति कार या बाईक खरीदता है तो उसके हर पार्ट को चेक करता है उसी के बाद उसे खरीदता है ताकि उसे बाद में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। व्यक्ति बाज़ार में वाहन की संख्या, उसकी क्वालिटी, सर्विस, कम्फर्ट, माईलेज सभी पर ध्यान देता है क्योकि एक आम व्यक्ति के लिए वाहन खरीदना एक खर्चीला काम है इसके लिए वह हर तरह की जानकारी को जुटाने के बाद वाहन खरीदता है। आपने देखा होगा कि नई गाड़ी खरीदते समय उसके टायरों में छोटे-छोटे बाल होते हैं, क्या आप जानते हैं कि रबर के टायरों में छोटे-छोटे बाल क्यों होते हैं? बहुत से लोगों को लगता है कि बाल टायर की क्वालिटी को दर्शाते हैं, कुछ लोगों को लगता है कि यह बाल गाड़ी के माईलेज को सही बनाए रखने के लिए होते हैं। तो जानते है आखिर क्यों होते हैं टायरो पर यह बाल।

रबर के टायरों में छोटे-छोटे बाल क्यों होते हैं?

नए टायरों के ऊपर छोटे-छोटे बालों को देखा जा सकता है, यह लगभग हर नए टायरों पर होते हैं। पुराने टायरों के घीस जाने के कारण यह बाल खत्म हो जाते हैं इन्हें वेंट स्प्यूज (Vent Spews) के नाम से जाना जाता है। इन छोटे-छोटे बालों का किसी तरह का कोई फायदा नहीं होता है न ही इनके न होने पर किसी तरह की समस्या होती है। अब आपके दिमाग में यह सवाल उठ रहा होगा कि अगर इन वेंट स्प्यूज का कोई इस्तेमाल नहीं है तो आखिर यह इन टायरों पर होते क्यों हैं?

रबर के टायरों पर मौजूद छोटे-छोटे बाल टायरों की मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के दौरान स्वतः ही निर्मित हो जाते हैं, जब टायरों को निर्मित करने के लिए लिक्विड रबर को मोल्डिंग मशीन में डाला जाता है तब हवा को बाहर निकालने के लिए इस साँचें में वेंट्स (छोटे-छोटे छिद्र) होते हैं और इन वेंट्स के माध्यम से उस हवा को बाहर निकाला जाता है जो रबर में मौजूद होती है, हवा के बाहर आने के साथ-साथ रबर भी बाहर आने लगता है जिसके कारण इन बालों का निर्माण होने लगता है।

रबर के टायरों में छोटे-छोटे बाल क्यों होते हैं?

टायरों पर मौजूद छोटे-छोटे बालों के फायदें

यदि टायरों पर यह बाल न होतो भी टायर की क्वालिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है और नहीं गाड़ी के माईलेज में कोई अंतर आता है। हाँ यदि टायर पुराने हो चुके हैं या ज्यादा घीस चुके हैं तो उन्हें समय रहते बदलना जरुरी होता है वरना वह बार-बार पंचर होने लगते हैं और इससे दुर्घटना की सम्भवना रहती है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment