रानी लक्ष्मी बाई के घोड़े का नाम क्या था

रानी लक्ष्मी बाई के घोड़े का नाम क्या था?

No Comments

Photo of author

By Gouri

आज इस लेख में आप जानेंगे कि रानी लक्ष्मी बाई के घोड़े का नाम क्या था?

रानी लक्ष्मी बाई के घोड़े का नाम क्या था?

झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई का बचपन का नाम मणिकर्णिका था। इनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था, इनकी जन्म तिथि 19 नवंबर 1835 है। तथा इनका जन्म स्थान काशी है जिसे आज वाराणसी के नाम से जाना जाता है। लक्ष्मी बाई के पिता का नाम मोरोपंत ताम्बे था और इनकी माता जी का नाम भागीरथी सापरे था।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

रानी लक्ष्मी बाई एक साहसी तथा निडर वीरांगना थी जिन्होंने मात्र 29 साल की उम्र में ही अंग्रेजो के साथ युद्ध में अपने प्राण गवा दिए थे। लक्ष्मी बाई को बचपन से ही शस्त्रों का ज्ञान था तथा यह घुड़सवारी में भी निपुण थी। इनका विवाह गंगाधर राव नेवालकर से हुआ था यह झाँसी के राजा थे।

इन्होने एक पुत्र को गोद लिया था जिसका नाम आनन्द राव था फिर इसका नाम उन्होंने बदल कर दामोदर राव कर दिया था जो इनके दिवंगत पुत्र का नाम था जिसकी मृत्यु मात्र चार माह की उम्र में हो गयी थी।

रानी लक्ष्मी बाई के पास तीन घोड़े थे जिनके नाम सारंगी, बादल और पवन थे पर अंतिम युद्ध के समय रानी जिस घोड़े पर सवार थी उनका नाम बादल था।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment