अर्नब गोस्वामी के पिता का नाम क्या है?

अर्नब गोस्वामी के पिता का नाम क्या है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज आप जानेंगे कि अर्नब गोस्वामी के पिता का नाम किया है?

अर्नब गोस्वामी के पिता का नाम

अर्नब गोस्वामी के पिता का नाम मनोरंजन गोस्वामी है।

अर्नब गोस्वामी एक पत्रकार है तथा इनके पिता जी सेना अधिकारी है। अर्नब गोस्वामी का जन्म 7 मार्च 1973 में असम के गुवाहाटी में हुआ था। इन्होने दसवीं माउण्ट सेण्ट मैरी स्कूल दिल्ली तथा 12वीं केन्द्रीय विद्यालय से पूरी की जो जबलपुर से पूरी की है तथा स्नातक स्तर की पढाई समाज शास्त्र से ही है जो हिन्दू महाविद्यालय से की है यह दिल्ली में है।

सबसे पहले यह कोलकत्ता में द टेलीग्राफ में संपादक के रूप में काम करते थे। एनडीटीवी के वरिष्ठ संपादक रह चुके अर्नब गोस्वामी ने २०१७ में रिपब्लिक टीवी एक फ्री-टू-एयर चैनल का सह-स्थापना किया है। इन पर हिन्दू पक्ष पत्रकारिता, तथा बीजेपी के पत्रकार होने का आरोप लगता रहा हैं।

इन्हें रामनाथ गोयनका पुरस्कार भी मिल चूका है। एक बार इन्हें अन्वय नायक के आत्महत्या के आरोप में गिरफ्तार भी किया जा चुका है, यह घटना २०२० की है इसके बाद इन्हें सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जमानत मिल चुकी हैं। यह भारत के लोकप्रिय पत्रकारों में गिने जाते हैं साथ ही यह विवादों में भी बने रहते हैं इनकी पत्रकारिता करने का अंदाज़ काफी लोगो को पसंद आता हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment