आज आप जानेंगे कि गांधी जी के पिता का नाम क्या था?
गांधी जी के पिता का नाम
गांधी जी के पिता जी का नाम करमचन्द गाँधी था। करमचन्द गाँधी का जन्म १८२२ में हुआ था यह एक मशहूर हस्ती थे जिन्होंने राजस्थानिक कोर्ट के सभासद, राजकोट में दीवान, वांकानेर के दीवान एवं पोरबन्दर रियासत में प्रधानमंत्री का पद भी सम्भाला था। इनका दुसरा नाम कबा गाँधी भी है। यह समाज के बड़े सम्माननीय तथा प्रतिष्ठित व्यक्ति थे, इनके पिताजी यानिकी महात्मा गाँधी के दादाजी का नाम उत्तमचंद गाँधी था जिन्होंने दुश्मन के हमले के बाद अपनी रियासत को छोड़ दिया था।
2 अक्टूबर 1869 को करमचन्द गाँधी के यहा एक लड़के का जन्म हुआ जिसका नाम था मोहनदास जिन्हें आज हम महात्मा गाँधी के नाम से जानते हैं, इन्होने ही अंग्रेजो के खिलाफ कई आन्दोलन किये थे जैसे असहयोग आन्दोलन, दांडी यात्रा आदि। यह उन महान लोगो में जाने जाते हैं जिन्होंने अपना जीवन देश के नाम कर दिया था। इन्हें अहिंसा परमो धर्म के संकल्प को मानने वाला माना जाता है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे जरुर शेयर करें और जुड़े रहे हमारे साथ।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –