इन्टरनेट पत्रकारिता का अर्थ होता है कि इन्टरनेट के माध्यम से लोगो तक समाचार पहुचाना। ऑनलाइन समाचार को किसी वेब साईट पर प्रकाशित करना या निजी वेब साईट पर समय समय पर समाचार प्रकाशित करना ही इन्टरनेट पत्रकारिता है। इसे इंग्लिश में इन्टरनेट जर्नलिज्म कहा जाता है, और हम जानते ही है कि लेखन का कार्य जर्नलिज्म कहलाता है और इसमें इन्टरनेट का उपयोग किया जा रहा है इसलिए इसे इंटरनेट जर्नलिज्म कहा जाता है। यह दो प्रकार से होता है पहला ईमेल द्वारा दूसरा ब्लॉग बना कर और यह दोनों ही काफी प्रचलन में है। यह पत्रकारिता इसलिए ज्यादा पसंद की जा रही है क्योकि इस प्रकार की पत्रकारिता में आप समाचार पढने के लिए स्वतंत्र होते हैं जब आपको समय मिले आपको अख़बार ढूंढने की जरूरत नही होती है और आप कम खर्च में इस पत्रकारिता का उपयोग कर सकते हैं। इस प्रकार की पत्रकारिता में पेपर का प्रयोग नही होता है और न ही इसे बनाने में समय की ज्यादा खपत होती है यह इन्टरनेट पर अपलोड होता है। क्या आप जानते हैं कि भारत में इंटरनेट पत्रकारिता की शुरुआत कब हुई – Bharat Mein Internet Patrakarita Ka Pahla Daur Kab Shuru Hua?
भारत में इंटरनेट पत्रकारिता की शुरुआत कब हुई – Bharat Mein Internet Patrakarita Ka Pahla Daur Kab Shuru Hua
भारत में इंटरनेट पत्रकारिता की शुरुआत 1993 में हुई थी। तथा इसके बाद 2002 में इसमें काफी विकसित रूप ले लिया था इसीलिए 2002 को इसका दूसरा चरण कहा जाता है। आज के समय में इन्टरनेट पत्रकारिता का मुख्य भाग बन गया है।
FAQs
भारत में इंटरनेट पत्रकारिता की शुरुआत 1993 में हुई थी।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –