WhatsApp Channel कैसे बनाएं?

WhatsApp Channel कैसे बनाएं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

WhatsApp ने अपने Users को एक नई सुविधा प्रदान की है, जिसे WhatsApp Channel कहा जा रहा है। समय के साथ WhatsApp भी Updates ला कर अपने उपयोगकर्ताओ को नये Features देता है, जिससे की Users और ज्यादा आनन्द ले सके और उन्हें नई सुविधाएं मिल सकें। हालहिं मव WhatsApp अपने उपयोगकर्ताओं के लिए WhatsApp Channel ले कर आया है, यदि आप इस WhatsApp Channel के बारें में नहीं जानते हैं तो इस लेख में आपको WhatsApp Channel से जुड़े कई प्रश्नों के उत्तर दिए गये हैं जैसे WhatsApp Channel कैसे बनाएं? WhatsApp Channel का उपयोग क्या है? इससे कैसे जुड़ सकते हैं आदि।

व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाया जा सकता है?

व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि आपका WhatsApp एप्लिकेशन अपडेट हो, क्योकि पुराने वर्ज़न में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। WhatsApp Channel बनाने या उससे जुड़ने के लिए आईफोन और एंड्रॉइड स्मार्टफोन के यूजर्स को अपना WhatsApp अपडेट करना होगा। WhatsApp Update करने के लिए कृपया नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

iPhone उपयोगकर्ता WhatsApp को इस प्रकार अपडेट कर सकते हैं –

कृपया अपने फ़ोन पर ऐप स्टोर पर जाएँ। दिए गए सर्च बार में “व्हाट्सएप” दर्ज करें। व्हाट्सएप मैसेंजर खुलने पर आपको अपडेट बटन दिखाई देगा। इस पर टैप करें जैसे ही आप अपडेट पर Tap करेंगे, व्हाट्सएप अपडेट हो कर आपके फोन पर इंस्टॉल हो जाएगा फिर आप WhatsApp Channel बना सकेंगे।

Android में WhatsApp Update कैसे करें?

एंड्रॉइड यूजर्स भी आसानी से व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं। एंड्रॉइड स्मार्टफोन उपयोगकर्ता अपने मोबाइल डिवाइस पर प्ले स्टोर खोलें। प्ले स्टोर में, वे सर्च बार का उपयोग करके व्हाट्सएप खोज सकते हैं और फिर ओके पर क्लिक करें। इससे व्हाट्सएप मैसेंजर खुल जाएगा और उपयोगकर्ता अपडेट बटन का चयन करके ऐप को अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद आपको WhatsApp Channel की सुविधा मिल पाएगी।

WhatsApp Channel कैसे बनाएं?

व्हाट्सएप के नए App में स्टेटस को अपडेट लिखा जा रहा है। फिर आपको अपडेट पर टेप करना है फिर नीचे स्क्रॉल करने पर उपयोगकर्ताओं को लॉस्ट में Channel का विकल्प मिलेगा।

यहाँ Channel के सामने दिख रहें + चिह्न पर क्लिक करके, Create Channel को ओपन करें। ‘क्रिएट चैनल’ का चयन करने पर, उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप चैनल के नियम और शर्तें प्रस्तुत की जाएंगी, जिन्हें उन्हें ‘Continue’ पर टैप कर सहमती देना होगी, सहमती देने से पहले इन दिशानिर्देश को जरुर पढ़ लें।

फिर उपयोगकर्ताओं को अपने व्हाट्सएप चैनल के लिए विवरण प्रदान करने के लिए कहा जाएगा, जैसे कि चैनल का नाम, प्रोफ़ाइल फ़ोटो और चैनल विवरण। इसके बाद सारी जानकारी भर जाने के बाद Create Channel (चैनल बनाएं) पर टैप कर सकते हैं। एक बार जब आप यह चरण पूरा कर लेंगे, तो आपका व्हाट्सएप चैनल तैयार हो जाएगा। व्हाट्सएप चैनल डिस्क्रिप्शन को बाद में भी एडिट जा सकता है।

आप नीचे दिए गये Screenshot के माध्यम से आसनी से समझ सकते हैं कि WhatsApp Channel कैसे बनाया जा सकता है।

WhatsApp Channel कैसे बनाया जा सकता है?
+ प्लस के निशान पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाया जा सकता है?
शर्तो को पढ़ने के बाद Continue पर क्लिक करें
WhatsApp Channel कैसे बनाएं?
जानकारी भरे उसके बाद Create Channel पर tap करें।

लोगों को अपने WhatsApp Channel से कैसे जोड़े?

आप अपने इस WhatsApp Channel को साझा भी कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने चेंनल की लिंक कॉपी करना होगी और उसे लोगों के साथ पेस्ट करने शेयर करना होगी। जैसे आप चेनल को खोलेंगे आपको उसके नाम के आगे Channel Link दिखाई देगी, आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे आपको कई तरह के आप्शन दिखाई देंगे जैसे Copy Link, Share Link आदि। आप अपनी सुविधा के अनुसार इनका उपयोग कर सकते हैं।

WhatsApp Channel के उपयोग

  • WhatsApp Channel के माध्यम में लाखो लोगों को जोड़ा जा सकता है, इस कारण कई लोगों तक अपने फोटो, विडियो, जानकारी को एक संदेश में पहुचाया जा सकता है।
  • WhatsApp Channel का उपयोग आसान है परन्तु इसमें केवल इसको क्रिएट करने वाला ही मैसेज कर सकता है जिस कारण अनचाहे संदेशो से बचा जा सकता है।
  • WhatsApp Channel में लिंक को शेयर करने से वेबसाइट पर ट्रैफिक भी बढाया जा सकता है। पर ध्यान रहें की WhatsApp Channel पर लोगों को जोड़ना इतना आसान ही है, फ़िलहाल केवल सेलेब्रिटी ही WhatsApp Channel पर लाखो फोल्लोवेर्स कर पाए हैं, एक साधारण व्यक्ति को इसमें followers बढाने में काफी समय लग सकता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment