रोम किस नदी के किनारे बसा हुआ है – Rome Kis Nadi Ke Kinare Hai?


हम आज आप को रोम से जुडी जानकारियाँ साझा करने वाले हैं जैसे रोम किस नदी के किनारे बसा हुआ है – Rome Kis Nadi Ke Kinare Hai आदि।

रोम किस नदी के किनारे बसा हुआ है – Rome Kis Nadi Ke Kinare Hai?

रोम “टाइबर नदी” के किनारे बसा हुआ है, यह इटली की राजधानी है जो एक प्रसिद्ध नदी टाइबर के तट पर स्थित है। इस रोम शहर की स्थापना 753 ईसा पूर्व में हुई थी। इस शहर में बड़े बड़े महल मोजूद है यह एक पर्यटन स्थल है और यहा अन्य देशो से कई पर्यटक आते रहते हैं।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

रोम जिस नदी के तट पर स्थित है (टाइबर नदी) उसकी लम्बाई २४४ मील है यह नदी ऐपेनाइंज पर्वत के पीव सैन स्टेफानों (Pieve San Stefano) से 12 मील उत्तर समुद्रतल से ४,१६० फुट की ऊँचाई से प्रारम्भ होती है।

रोम को चर्चो का शहर भी कहा जाता है क्योकि इस शहर में 900 से जयादा चर्च मोजूद है और साथ ही यहाँ सेकड़ो साल पुराने चर्च भी है जिन्हें देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं ।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment