पथरी की बीमारी बहुत ही दर्दनाक बीमारी है। जो इस बीमारी से ग्रस्त होता है वही इसका दर्द समझ पाता है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे कि सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है? एवं पथरी क्या होता है? पथरी होने के लक्षण आदि।
यह किडनी से संबंधित गंभीर बीमारी है जिसमें असहनीय दर्द होता है एवं किडनी को भारी नुकसान पहुंचाती है जब पेशाब में कैल्शियम व क्षार मिल कर कुछ समय बाद मूत्र मार्ग में एक पत्थर का निर्माण कर देते हैं उसे पथरी कहा जाता है। पथरी का आकार एक अनार के दाने से लेकर गोल्फ की गेंद के आकार के बराबर भी हो सकता है यदि आपको पथरी है तो पथरी की साइज के आधार पर आप का इलाज किया जाएगा। यदि पथरी आकार छोटा है तो उसे बिना ऑपरेशन के भी बाहर निकाला जा सकता है पर यदि पथरी का आकार 25 एमएम से अधिक है तो उसे बिना ऑपरेशन के बाहर निकालना मुश्किल होता है।
पथरी के मुख्य लक्ष्ण
- पेशाब करते समय दर्द का होना ।
- मूत्र में खून आना।
- मूत्र में धुंधलापन होना।
- एक बार में थोड़ा सा ही मूत्र आना।
- मूत्र से अजीब सी गंध आना।
सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है?
एक पथरी का आकार 0.1 से लेकर 50 एमएम तक हो सकता है परंतु एक डॉक्टर ने एक मरीज में 170 एमएम की पथरी होने का दावा किया था जो सन 2006 में दर्ज किया गया था।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –