किडनी हमारे शरीर का एक मुख्य अंग है। इसके बहुत से मुख्य कार्य होता है आज के इस आर्टिकल में हम आप को बताने वाले है कि किडनी की संरचना कैसी होती है? उसके कार्य एवं शरीर में किडनी कहां होती है?
शरीर में किडनी कहां होती है?
किडनी की संरचना बहुत जटिल होती है। यह दिखने में आम की तरह होती है। जिसका आकार 14 सेंटीमीटर लंबा एवं 6 सेंटीमीटर तक चोडी हो सकता है। यह दो भागों में बटी हुई होती है ऊपरी भाग एवं निचला भाग। किडनी पेट के भीतर स्थित अंग है जिसे आप टच नहीं कर सकते हैं। जो पसलियों के बीच सुरक्षित रहती है यह रीड के निचले हिस्से के दोनों तरफ पीछे की ओर पाई जाती है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!किडनी का हमारे शरीर में क्या कार्य होता है?
किडनी पानी एवं क्षार का संतुलन बना कर पेशाब का निर्माण करती है एवं किडनी हमारे शरीर में मौजूद खून को भी शुद्ध करने का कार्य करती है । आजकल बहुत से लोग किडनी से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं। किडनी खराब होने पर यूरिन में कमी, पैरों में सूजन, सांस लेने में दिक्कत, मितली, सिरदर्द आदि लक्षण दिखाई दे सकते हैं। ऐसे लक्षण देखने को तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए वरना आप किडनी से संबंधित किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –