कार सभी को पसंद होती है हर कोई चाहता है कि उसके पास कार हो, आज कल इंसान कार को खरीदने के लिए बहुत से पैसे भी खर्च कर देता हम सब जानते हैं कि कार आजकल बहुत महंगी आती है, छोटी सी कार भी 1 से 4 लाख रूपये के बीच आती है और महंगी कार करोड़ों तक आती है। हर कोई जानना चाहता है की सबसे महंगी कार कोनसी है ? हमारे देश में कार का शौंक बहुत ही बढ़ रहा है हर कोई चाहता है कि उसके पास एक कार हो। एक बड़े बिजनेसमैन से लेकर एक आम आदमी के पास आजकल कार रहती है बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास कार नहीं है पर उनका सपना है कि उनके पास एक अच्छी सी कार हो इसमें वह उनके पूरे परिवार के साथ घूम फिर सके। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे महंगी कार कोनसी है ? Sabse Mahangi Kar Kaun Si Hai ये कितने रूपये की आती है ?
कार का महत्त्व
आजकल कंपनियां कारों में इतने सारे फीचर दे रही है कि वह लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं, परंतु कार खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं है, भारत में मध्यवर्गीय परिवार वालों की संख्या अधिक है जो एक कार खरीदने में अपनी मेहनत की पूंजी नहीं लगा सकते कार पर सरकार द्वारा बहुत सारा टैक्स लगाया जाता है जिस वजह से उसकी कीमत भी बहुत बढ़ जाती है और हम सब जानते हैं कि इस महंगाई के युग में आवश्यक चीजों को खरीदने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है तो फिर एक आम आदमी के लिए कार खरीदना तो बहुत मुश्किल काम है |
सबसे महंगी कार कोनसी है ?
पूरी दुनिया में कई ऐसी कंपनियां हैं जो जो महंगी महंगी कार बनाती है आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे महंगी कार की कीमत 16 मिलीयन यूरो यानी कि 132 करोड रुपए है जो बुगाटी कंपनी की है कार का नाम जिनेवा मोटर शो है जो इस कंपनी के 110 साल पूरे होने की खुशी में लांच की गई थी।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –