जैसा की हम जानते है कि पक्षी रहने, अंडे देने तथा अपने बच्चो को पालने के लिए घोंसले का निर्माण करते हैं। घोंसला मतलब पक्षियों का घर जिसका निर्माण वे टूटी हुई छोटी छोटी टहनियों, पत्तो आदि से करते हैं। पर कई ऐसे पक्षी होते हैं जो पेड़ के तनो के बिच रिक्त जगह को ही घोंसला बना लेते हैं। आपको की जानकर हेरानी होगी की पक्षी की कई प्रजातीया है जो पेड़ के अलावा लटकता हुआ, तेरता हुआ, मिट्टी से बना घोंसला, तथा जमीन पर भी घोसला बनाती हैं। घोंसला बनाने की कला पक्षियों में प्रकृति ने ही दी है यह बहुत ही अनोखे तरीको से घोंसले का निर्माण करते हैं। नर और मादा पक्षी दोनों ही घोसले का निर्माण कर सकते हैं यहाँ तक की कई पक्षियों की तो ऐसी प्रजातीया है जिनमे मादा की तुलना में नर अच्छे तथा सुंदर घोसलों का निर्माण करते हैं। इस पोस्ट में आगे आप जानेंगे कि सबसे ऊंचे पेड़ पर कौन घोंसला बनाता है?
सबसे ऊंचे पेड़ पर कौन घोंसला बनाता है?
सबसे ऊंचे पेड़ पर चील घोंसला बनाती है, एवं चील आसमान में 6000 फिट से भी ज्यादा ऊंचाई तक उड़ सकते हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –