आज का प्रश्न है कि शंकर जैसे लड़के या उमा जैसी लड़की-समाज को कैसे व्यक्तित्व की ज़रूरत है? तर्क सहित उत्तर दीजिए।
शंकर जैसे लड़के या उमा जैसी लड़की-समाज को कैसे व्यक्तित्व की ज़रूरत है? तर्क सहित उत्तर दीजिए।
वर्तमान में समाज को उमा जैसी लड़की की आवश्यकता है। क्योकि वह वर्तमान नारी की साक्षात प्रतिमूर्ति है तथा शंकर पढ़ा-लिखा तो है पर वह मानसिक एवं शारीरिक रुप से कमजोर है और वह इतना दृढ़ भी नहीं है कि समाज को आगे बड़ा सकें। उमा अन्याय का विरोध कर सकती है और समाज को ऊंचा ले जा सकती है, वह एक निडर लड़की है तथा उसमे आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है। वह अन्याय को नहीं सहती है उसका विरोढ पूरी शक्ति से करती है। हमें समाज में ऐसे वातावरण का निर्माण करना चाहिए जिसमे लड़के लड़कियां एक समान हो उनमे कोई भेदभाव नहीं हो। समाज को उमा जैसे व्यक्तित्व की आवश्यकता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –