आपने शरद ऋतु में पेड़ो से गिरती हुई पत्तिया तो जरुर देखी होगी बहुत से लोग इसका कारण जानना चाहते है क्या आप भी जानना चाहते हैं कि शरद ऋतु में पत्तियां क्यों झड़ जाती है तो इस आर्टिकल को आखिर जरुर पढ़ना। बहुत से लोग कहते है की शरद ऋतु में पत्तियां झड़ जाती है क्योंकि पेड़ो को नयी पत्तियों की जरूरत होती है पर ऐसा बिलकुल भी नही है, आइये जानते है कि शरद ऋतु में पत्तियां क्यों झड़ जाती है इसका सही जवाब।
शरद ऋतु में पत्तियां झड़ जाती है क्योंकि
जैसा की हम जानते है कि शरद ऋतू में सूर्य की किरणें धरती पर दुसरे मोसम की तुलना में कम पहुचती है और पेड़ पोधों को आवश्यक ऊर्जा नही मिल पाती है और पेड़ों को प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिए पर्याप्त पानी भी नहीं मिल पाता है जिस कारण पेड़ पोधों की पत्तिया सुख कर गिर जाती है उन्हें पेड़ो द्वारा त्याग दिया जाता है। ताकि पेड़ अपने लिए जरुरी ऊर्जा की बचत कर सके और मोसम बदलने तक खुद को जीवित रख सके।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –