मजदुर लोग एक दिन के काम के अनुसार प्रतिदिन पैसे लेते हैं, क्या आप जानते है कि एक दिन के काम की मजदूरी को क्या कहते हैं? अगर नही तो इस लेख में आपको इसका उत्तर मिल जाएगा।
एक दिन के काम की मजदूरी को क्या कहते हैं?
एक दिन के काम की मजदूरी को दिहाड़ी कहते हैं, बहुत सी जगह इसे समय की मजदूरी भी कहा जाता है। मजदुर पुरे दिन काम करने के बाद जब पैसे लेता है तो उसे दिहाड़ी कहा जाता है। इनका योगदान बहुत ही महत्व रखता है क्योकि इनके बिना किसी भी घर, पूल, सड़क, इमारत का निर्माण सम्भव नही है यह वही लोग है जिन्होंने भीख मांगने की जगह मेहनत को चुना है। मजदुर भी कई प्रकार के होते हैं जैसे जो काम के आधार पर पैसे लेते हैं यानिकी काम पूरा होने के बाद और कुछ दिन के हिसाब से की दिन भर काम करने के बाद यह खास कर ऐसे काम करते है जो एक दिन में पूर्ण नही होते है जैसे घर आदि का निर्माण करना।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –