आपने बहुत बार हबीबी शब्द सुना होगा ख़ास कर टीवी या इन्टरनेट पर क्योकि इस शब्द का उपयोग भारत के बाहर ही किया जाता है। आइये जानते है कि हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है (Habibi Meaning in Hindi)
हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है? – Habibi Meaning in Hindi
हबीबी का हिंदी में मतलब होता है प्रिय, प्यारा, प्यारे। यह एक अरबी भाषा का शब्द है जिसे अरब के देशो में बोला जाता है। अरब देशो में रहने वाले शेक जो हमेशा सफेद रंग के कपड़ो में दिखाई देते हैं उनके द्वारा आपने इस शब्द को सुना होगा क्योकि यह अरब देश के निवासी होते हैं। आपने वल्लाह हबीबी शब्द सुना होगा इसका अर्थ होता है कि कसम से (swear to God)। दुबई में अरबी बोली जाती है और आज कल सोशल मीडिया पर Habibi Come To Dubai अनुवाद ट्रेंडिंग में है जिसके बाद लोगो में हबीबी का अर्थ जानने की जिज्ञासा बड़ी है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –